News

ब्लाक प्रमुख जमालपुर के विरुद्ध पूर्व में दिये गये अविश्वास प्रस्ताव को अस्वीकार करने के लिये सदस्य धर्मेन्द्र द्वारा जिलाधिकारी को दिया गया शपथ पत्र/ज्ञापन

0 जिलाधिकारी द्वारा जाँच कराकर एक्ट के अनुसार नियमानुसार कार्यवाही करने का दिया निर्देश

मीरजापुर।

ब्लाक प्रमुख जमालपुर श्रीमती मंजू देवी के विरूद्ध विगत दिनांक 23 अगस्त 2022 को जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार को जमालपुर के सदस्यों के द्वारा दिये गये अविश्वास प्रस्ताव को अस्वीकार करने हेतु आज सदस्य धर्मेन्द्र पुत्र राम तीरथ क्षेत्र पंचायत सदस्य के द्वारा जिलाधिकारी को 28 सदस्यों के द्वारा हस्ताक्षरित शपथ पत्र / ज्ञापन दिया गया। आज दिनांक 05 सितम्बर 2022 को जिलाधिकारी दिये गये प्रार्थना पत्र में श्री धर्मेन्द्र के द्वारा कहा गया है कि कतिपय लोगो के द्वारा हम सदस्यों से दबाब बनाकर अविश्वास प्रस्ताव के लिये हस्ताक्षर करा लिया गया था, उसे मान्य न किया जाए।

सदस्य धर्मेन्द्र द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र में कहा गया है कि वर्तमान क्षेत्र अध्यक्ष/ब्लाक प्रमुख श्रीमती मंजू देवी का कार्य पद्धति व क्रियाकलाप वैधानिक व लोकतांत्रिक तरीके से किया जा रहा हैं। क्रियाकलापो से हम प्रार्थीगण/सदस्यगण पूर्णतया संतुष्ट हैं। ब्लाक प्रमुख के द्वारा कोई भी कार्य मनमाने ढंग से व नियम बिरुद्ध तरीके से नही किया जा रहा हैं। जिलाधिकारी को पूर्व में दिये गये अविश्वास प्रस्ताव को स्वीकार न किया जाय।

जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने कहा कि प्रकरण की जाँच कराकर एक्ट अनुसार नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी। उन्होने दिये गये ज्ञापन/प्रार्थना पत्र को जिला पंचायत राज अधिकारी को नियमानुसार कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!