जिलाधिकारी ने अधिकारियो को दिया निर्देश, प्रत्येक स्तर पर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रो में करे राहत कार्य, लापवाही पर होगी कड़ी कार्यवाही: जिलाधिकारी
0 मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा बाढ़ उपरान्त फैलने वाली संक्रामक बीमारियों की रोकथाम हेतु प्रभावित क्षेत्रों मे दवाइयों का छिड़काव, क्लोरीन टैबलेट एवं ओ0आर0एस0 पैकेट का किया जा रहा हैं वितरण
मीरजापुर।
बाढ़ उपरान्त फैलने वाली संक्रामक रोगों के रोकथाम हेतु जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने समबन्धित अधिकारियो को कीटनाशक दवाओ का छिड़काव साफ सफाई, पशुओ का टीकाकरण, स्वास्थ्य सुविधाए एवं निशुल्क दवा वितरण के लिये सभी आवश्यक व्यवस्थाए सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं। जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में अधिशासी अधिकारी नगरपालिका एवं जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों मे संक्रामक बीमारियों की रोकथाम हेतु कीटनाशक दवाओं का छिड़काव, फागिंग एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही है।मुख्य पशु चिकित्साधिकारी द्वारा संक्रामक बीमारियों की रोकथाम हेतु पशुओं का टीकाकरण किया जा रहा है। मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा बाढ़ उपरान्त फैलने वाली संक्रामक बीमारियों की रोकथाम हेतु प्रभावित क्षेत्रों मे दवाइयों का छिड़काव, क्लोरीन टैबलेट एवं ओ0आर0एस0 पैकेट का वितरण किया जा रहा है।
जनप्रतिनिधियों एवं जिलाधिकारी, मीरजापुर द्वारा बाढ़ प्रभावितों के मध्य राहत राशन किट वितरित की जा रही है। जिलाधिकारी ने जन सामान्य से कहा कि जनपद स्तरीय बाढ़ कन्ट्रोल रूम में किसी भी प्रकार की सूचना देने के लिए निम्नांकित दूरभाष संख्या 05442- 253630, 256357 पर सूचना दी जा सकती है।
अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप ने जानकारी देते हुये बताया कि गंगा नदी का जलस्तर वर्तमान मे गंगा नदी खतरा के जलस्तर से 6.224 मीटर नीचे है। तहसील सदर में प्रभावित ग्राम कुल 146 ग्राम प्रभावित थे एवं सभी गांव में केवल फसल प्रभावित हुई है। तहसील सदर मे किये गये राहत कार्य का विवरण- तहसील सदर मे बाढ प्रभावितो में कुल 1000 राशन किट एवं बाढ़ मे विस्थापित महिलाओं में स्वच्छता बनाये रखने हेतु 30 डिग्निटी किट वितरित किये गये हैं। इसी प्रकार तहसील चुनार में प्रभावित ग्राम – कुल 116 ग्राम प्रभावित थे एवं सभी गांव मे केवल फसल प्रभावित हुई है। तहसील चुनार मे किये गये राहत कार्य का विवरण- तहसील चुनार में बाढ़ प्रभावितों में कुल 1000 राशन किट एवं बाढ़ मे विस्थापित महिलाओं में स्वच्छता बनाये रखने हेतु 150 डिग्निटी किट वितरित किये गये हैं।
जिला प्रशासन द्वारा बाढ़ उपरान्त की जा रही कार्यवाही के बारे के बारे में बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशानुसार बाढ़ उपरान्त फैलने वाली संक्रामक रोगों के रोकथाम हेतु प्रमुख रूप अधिशासी अधिकारी नगरपालिका एवं जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों मे संक्रामक बीमारियों की रोकथाम हेतु कीटनाशक दवाओं का छिड़काव, फागिंग एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही है। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी द्वारा संक्रामक बीमारियों की रोकथाम हेतु पशुओं का टीकाकरण किया जा रहा है। मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा बाढ़ उपरान्त फैलने वाली संक्रामक बीमारियों की रोकथाम हेतु प्रभावित क्षेत्रों मे दवाइयों का छिड़काव, क्लोरीन टैबलेट एवं ओ0आर0एस0 पैकेट का वितरण किया जा रहा है। राजस्व एवं कृषि विभाग द्वारा संयुक्त रूप से बाढ़ प्रभावित फसलों की क्षति का आकलन किया जा रहा है।
उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मीबाई महिला सम्मान कोष प्रकरणो को निस्तारण जल्द हो- जिलाधिकारी
जिला स्टेयरिंग समिति की बैठक सम्पन्न
16 आवेदनों में से चार को दी गयी स्वीकृति
मीरजापुर। उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मीबाई महिला सम्मान कोष के अन्तर्गत प्रकरणो के निस्तारण हेतु जिलाधिकारी श्री प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता मे जिला स्टेयरिंग समिति की बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक मे लक्ष्मीबाई महिला सम्मान हेतु सम्मान कोष 16 प्रकरणो का गहन विशलेषण कर 04 आवेद पत्रों को स्वीकृति प्रदान की गयी। जिलाधिकारी ने बताया कि इस कोष का उपयोग जघन्य हिसां की शिकार महिलाओ/बालिकाओ जिन्हे तत्कालिक आर्थिक एवं चिकित्सीय राहत की आवश्यकता है एवं ऐसी पीड़िताओ की भरण पोषण, शिक्षा एवं स्वास्थ, पुनरूद्धार पर बल दिया जाता है। उन्होने समाज कल्याण अधिकारी गिरीश दूबे एवं जिला प्राबेशन अधिकारी श्रीमती शक्ति त्रिपाठी को आपस मे समन्वय एवं सहयोग के द्वारा लम्बित सभी प्रकरणो व अन्य मामलो को निस्तारित कराने का निर्देश दिया। बैठक मे अपर पुलिस अधीक्षक श्री महेश सिंह अत्री, कोषाधिकारी, अभियोजन अधिकारी, डा0 मंजू यादव सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।
अभियोजन से सम्बन्धित लम्बित मुकदमो के निस्तारण में लाये तेजी गवाहो की उपस्थिति दर्ज कराने का डीएम ने दिये निर्देश
0 पाक्सो एवं गैंगेस्टर एक्ट एवं महिला अपराध के प्रति गम्भीर होकर दोषियो को सजा दिलाये शासकीय अधिवक्ता -जिलाधिकारी
मीरजापुर। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में जिला अभियोजन समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आहूत की गयी। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे श्री अमरेन्द्र कुमार वर्मा, ज्वाइंट डायरेक्टर अभियोजन, सभी शासकीय अधिवक्तागण एवं जिला अभियोजन अधिकारी उपस्थित रहें। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी शासकी अधिवक्ता पाक्सो एक्ट एवं गैंगेस्टर तथा महिला अपराधो के प्रति गम्भीर होकर प्राथमिकता के आधार पर दोषियो को सजा दिलाये। उन्होने कहा कि लम्बित मुकदमो की स्थिति के बारे में अवगत कराते हुये आनलाइन फीडिंग भी कराने का निर्देश दिया। उन्होने कहा कि यदि किसी स्तर पर कोई समस्या उत्पन्न होती है तो उसे सम्पर्क कर अवगत कराया जाय ताकि मानिटरिंग सेल की बैठक में उसका निस्तारण कराया जा सकें। जिलाधिकारी द्वारा सभी मुकदमो की बिन्दुवार समीक्षा की गयी। तथा उसे प्राथमिकमता के आधार पैरवी करते हुये निस्तारण के निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि गवाहो की उपस्थिति सुनिश्चित कराते हुये उपस्थित गवाहो का बयान अवश्य कराया जाय ताकि उन्हे बार-बार दौड़ना न पड़ें।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक माह मे निस्तारित वादो की संख्या तथा कितने में सजा दिलायी गयी कितने में रिहाई/जमानत की कार्रवाई की गयी। पूरा विवरण सहित अगली बैठक में उपलब्ध कराया जाय। उन्होने कहा कि मुकदमो के निस्तारण में शासन के मंशानुरूप परिणाम लाया जाय।
पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र ने कहा कि मुकदमो की तारीख लम्बे समय तक न लगाकर जल्दी-जल्दी तारीख लगवाकर निस्तारण सुनिश्चित कराया जाय। उन्होने कहा कि टाप टेन अपराधियो, माल जब्ती आदि के मामलो में तेजी लाया जाय। उन्होने कहा कि शासन स्तर पर वादो के निस्तारण की समीक्षा की जा रही है अतएव रूचि लेते हुये अधिक से अधिक वाद निस्तारण कराया जाय। बैठक में सुनीता गुप्ता, सच्दिानन्द तिवारी, राजेश कुमार यादव, काशी नाथ दूबे, उमाकान्त तिवारी, विपिन कुमार यादव, मनोरमा चैधरी, प्रदीप कुमार सहित शासयकी अधिवक्ता व अधिकारी उपस्थित रहें।
केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री के प्रयास से लाॅजिस्टिक पार्क का केन्द्रीय रेलमंत्री द्वारा वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से किया गया शिलान्यास
0 मीरजापुर के साथ ही पूरे पूर्वान्चल के उद्यमियो एवं किसानो को मिलेगा लाजिस्टक पार्क का लाभ -अनुप्रिया पटेल
मीरजापुर। केन्द्रीय राज्यमंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल के विशेष प्रयास से चुनार लाॅजिस्टिक पार्क चुनार मीरजापुर का आज केन्द्रीय रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव द्वारा आज वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से शिलान्यास किया गया। शिलान्यास के बाद वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से उपस्थित लोगो को सम्बोधित करते हुये केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि काॅनकाॅर चुनार के लाॅजिस्टिक पार्क के तैयार होने से सभी आवश्यक आधुनिक बुनियादी ढांचे के साथ अध्याधुनिक सुविधाओ का भी विकास हो सकेगा। उन्होने कहा कि लाॅजिस्टिक पार्क के लिये केन्द्रीय वाणिज्य उद्योग राज्यमंत्री के द्वारा काफी दिनो से सम्पर्क स्थापित करते हुये प्रयास किया जा रहा था, जो आज शिलान्यास के साथ ही यह प्रयास सफल हुआ हैं। उन्होने कहा कि इससे मीरजापुर तथा आस पास के उद्यमियो किसानों के प्रोडक्ट को बाहर भेजने के लिये जोड़ा जाकि उन्हें फादया हो सकें।
केन्द्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने उपस्थित जनुसमुदाय को सम्बोधित करते हुये कहा कि यह लाॅजिस्टिक पार्क इसके पूर्व उत्तर प्रदेश के आगरा, मुरादाबाद तथा कानपुर में स्थापित हैं। प्रदेश का चुनार का लाजिस्टिक पार्क चैथा पार्क स्थापित हो रहा हैं। इस पार्क के पूर्ण होने पर मीरजापुर के साथ ही साथ सोनभद्र, भदोही सहित पूरे पूर्वान्चल के उद्योग बन्धओ तथा किसानो को इसका लाभ मिलेगा। उन्होने अपने सम्बोधन में कहा कि इस लाॅजिस्टिक पार्क के शुरू होने से राष्ट्रीय व अन्तराष्ट्रीय बाजारो में पारम्परिक कालीन और हस्त शिल्प तथा अन्य स्थानीय वस्तुओ की पहुॅच और बेहतर गुणवत्ता वाली वस्तुओ के उत्पादन हेतु राष्ट्रीय और अन्राष्ट्रीय स्रेातो से कच्चे माल की उपलब्धता आसान, सस्ती और शीघ्र हो जायेगी। स्थानीय निर्यातको, आयतको और व्यापारियो के निर्यात आयात और घरेलू व्यापार की जरूरतो को इस लाॅजिस्टिक पार्क के माध्यम से किया जा सकेगा।
उन्होने कहा कि स्थानीय कालीन और हस्तशिल्प उद्योग को प्रोत्साहित करने हेतु एक्साइज शील्ड कंटेनरो को न्यूनतम समय और न्यूनतम लागत के साथ बन्दरगाहो तक पहुॅचाया जायेगा। उन्होने बताया कि यह लाॅजिस्टिक पार्क रेल माल ढुलाई और बल्क एवं ब्रेक बल्क कार्यो के कंटेनरीकरण को प्रोत्साहित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा। इस प्रकार लाॅजिस्टिक लागत पारगमन समय काफी कम होगा।
मा0 केन्द्रीय मंत्री ने बताया कि प्रारम्भ में लगभग 400 कंटेनरो के स्टैकिंग हेतु सुविधा विकसित की जायेगी तथा माल रखने और संशाधित करने के लिये दो हजार वर्ग मीटर के भंडार गृह की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी। उन्होने बताया कि रिफर ( तापमान नियंत्रित) कंटेनरो में फल, डेयरी, डेयरी उत्पाद, सब्जिया, मांस आदि जैसे खराब होने जैसे मालो के भंडारण हेतु रिफर कंटेनरो के लिये 10 प्लग-इन पाॅइट की व्यवस्था भी की गयी हैं। उन्होने बताया कि चुनार शहर हस्त शिल्प वस्तुओ जिसमें मिट्टी और प्लास्टिक आफ पेरिस से बनी मूर्तिया, खिलौने का कप प्लेट आदि का उत्पादन करता हैं। इसी प्रकार चुनार शहर और उसके पास की जाने वाली खेती के प्रमुख फसलो यथा चावल गंेहू, बाजरा गंहू, चना मटर, मसूर, सरसो, अलसी, मिल अरहर, मंूगफली, चावल-गंेहू, मंुगफली-मटर, करलेा कद्दू और बाजरा का उत्पादन किया जाता है, जिसका उद्यमियो व कृषको को इस लाॅजिस्टि पार्क के माध्यम से काफी लाभकारी सिद्ध होगा। यह भी बताया कि मीरजापुर भदोही, खमहरिया, वाराणसी क्षेत्र से कालीन, रेनूकूट से हिन्डालको निर्यात, रिलांयस, नैनी से प्लास्टिक के दाने तथा प्रयागराज त्रिवेणी से काॅच की वस्तुए के भी निर्यात आयात में काफी सुविधाजनक सिद्ध होगी। उन्होने कहा कि यह सुविधा न्यूतम आवश्यक बुनियादी ढांचे और सेवाओ के साथ शुरू की जायेगी जिसे समयबद्ध तरीके से स्थानीय व्यापार और उद्योग की आवश्यकता और वाणिज्यक व्यवहारिता के आधार पर विस्तारित भी किया जायेगा। इस अवसर पर जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार, भारतीय कंटेनर निगम लिमिटेड के अधिकारीगण, जिला अध्यक्ष अपना इंजी0 राम लौटन बिन्द, उप जिलाधिकारी चुनार नीरट पटेल के अलावा अन्य भी अधिकारी व पदाधिकारी उपस्थित रहें।