मीरजापुर।
आयुक्त विंध्याचल मंडल मीरजापुर योगेश्वर राम मिश्र ने महाविद्यालय के अवकाश प्राप्त 4 प्राचार्य एवं 17 शिक्षकों को सोमवार को सामुदायिक भवन में प्राचार्य प्रोफेसर अशोक कुमार सिंह के अध्यक्षता में आयोजित एक कार्यक्रम में सम्मानित किया। यह सम्मान अवकाश प्राप्त प्राचार्यो व शिक्षकों के अध्यापन के दौरान शिक्षण कार्य मे अतुलनीय योगदान एवं उनके प्रतिबद्धता से महाविद्यालय शिक्षा की गुणवत्ता और विद्यार्थियों के जीवन को समृद्ध बनाने के लिए है।
अवकाश प्राप्त प्राचार्यों में क्रमशः डॉ सीपी राय, डॉ वीपी वर्मा, डॉ सुधाकर उपाध्याय, डॉ पी के सिंहानिया सहित शिक्षकों में डॉ लालता प्रशाद शुक्ल, डॉ के एन त्रिपाठी, डॉ मुकन्द देव त्रिपाठी, डॉ राम प्रसाद सिंह, डॉ हरिभान सिंह, डॉ अखिलेश्वर राम जायसवाल, डॉ नन्द जी चौबे, डॉ के एम सिंह, डॉ मदन गोपाल श्रीवास्तव, डॉ वी सी कौशिक, डॉ देवेन्द्र नाथ पांडेय, डॉ राजकुमार सिंह, डॉ माया त्रिपाठी, डॉ सरिता त्रिपाठी एवं डॉ आर सी पांडेय सम्मामनित किये गए।
आयुक्त श्री योगेश्वर राम मिश्र सम्मामनित अवकाश प्राप्त शिक्षकों की अच्छे स्वास्थ्य की कामना व बधाई देते हुए कहा कि शिक्षक हमारे विश्वास को मजबूत करते हैं और शिक्षकों का हर किसी के जीवन में बहुत महत्वपूर्ण स्थान होता है, लोग अपने शिक्षकों को आजीवन याद करते हैं। जो शिक्षक अपने संस्था में छात्रों को स्नेह एवं समर्पण से शिक्षा देते हैं, उन्हें अपने विद्यार्थियों व समाज से हमेशा सम्मान मिलता है।
इस मौके पर प्राचार्य प्रोफेसर अशोक कुमार सिंह ने कार्यक्रम में मौजूद शिक्षकों से अपने छात्रों को एक सुनहरे भविष्य की कल्पना करने और उनकी आकांक्षाओं को पूरा करने की योग्यता हासिल करने के लिए प्रेरित करने और सक्षम बनाने की अपील की। आयोजित कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत कार्यक्रम संयोजक डॉ भवभूति मिश्र एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ गौरीशंकर द्विवेदी के द्वारा किया गया। संचालन डॉ कुलदीप पांडेय ने किया।
इस अवसर पर डॉ वीरेन्द्र सिंह, डॉ अरविंद मिश्र, डॉ श्यामलता सिंह, डॉ सुनीता त्रिपाठी, डॉ देवेन्द्र पांडेय, डॉ शंशाक शेखर द्विवेदी, डॉ रेनु रानी सिंह, डॉ शिशिर चन्द्र उपाध्याय, डॉ अनिल कुमार सिंह, डॉ जया द्विवेदी, डॉ राकेश कुमार शुक्ल, डॉ अशोक कुमार सिंह चंदेल, डॉ अमिताभ तिवारी, डॉ रमेशचंद्र ओझा, डॉ इंदुभूषण द्विवेदी, डॉ अर्चना पांडेय, डॉ शरद महरोत्रा, डॉ आशुतोष द्विवेदी, डॉ पीयूष कमल द्विवेदी, डॉ हरीश तिवारी, डॉ राजशेखर शुक्ल, डॉ रीता सिंह, डॉ आदित्य, कार्यलय अधीक्षक शरद चन्द्र उपाध्याय, डॉ प्रताप, रतनेश वर्मा, सूर्यदेव मिश्र सहित समस्त शिक्षक एवँ कर्मचारी उपस्थित रहे।