0 अलग अलग थाना क्षेत्र से 16 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान
थाना चील्ह पुलिस द्वारा 03 नफर वारण्टी गिरफ्तार—
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना चील्ह पुलिस द्वारा 03 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांक 07.09.2022 को उ0नि0 अजीत श्रीवास्तव थाना प्रभारी चील्ह मय पुलिस बल द्वारा वारण्टी 1-मातादीन पुत्र स्व0मुन्नी, 2-बृजेश पुत्र मातादीन निवासीगण मदनपट्टी थाना चील्ह जनपद मीरजापुर व 3-राजू पुत्र देवी प्रसाद निवासी बलुआ थाना चील्ह जनपद मीरजापुर को उनके घर से गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
थाना चुनार पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार—
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना चुनार पुलिस द्वारा एक नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांक 07.09.2022 को उ0नि0 जयदीप सिंह मय पुलिस बल द्वारा वारण्टी मिट्ठू बिन्द पुत्र लालता निवासी सुल्तानपुर थाना चुनार जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
थाना अहरौरा पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टी गिरफ्तार—
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना अहरौरा पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांक 07.09.2022 को उ0नि0 दिलीप कुमार गुप्ता मय पुलिस बल द्वारा वारण्टी 1-इद्दू पुत्र शफीक, 2-महरूल पत्नी इद्दू निवासी धुरिया थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर को उनके घर से गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
थाना जिगना पुलिस द्वारा किशोरी को बहला फुसलाकर भगाने का आरोपित गिरफ्तार —
थाना जिगना, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः 29.08.2022 को थाना जिगना क्षेत्रान्तर्गत निवासी एक व्यक्ति द्वारा नामजद अभियुक्त के विरुद्ध अपनी(वादी की) की बहन को बहला फुसलाकर भगाने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई थी । जिसके आधार पर थाना जिगना पर मु0अ0सं0-126/2022 धारा 363,366 भादवि बनाम कन्हैयालाल पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए अभियुक्त की यथाशीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु थाना प्रभारी जिगना को निर्देश दिया गया था । उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांक 07.09.2022 को उ0नि0 छोटूराम मय पुलिस बल द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना जिगना क्षेत्र से नामजद अभियुक्त कन्हैयालाल पुत्र बृजलाल निवासी भैरूपुर थाना माण्डा जनपद प्रयागराज को गिरफ्तार कर नियमानुसार कार्यवाही करते हुए न्यायालय/जेल भेजा गया तथा अपहृता को पूर्व में बरामद किया जा चुका है।
थाना हलिया पुलिस द्वारा नाबालिग को बहला फुसलाकर भगाने व दुष्कर्म करने का आरोपित गिरफ्तार —
थाना हलिया, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः 31.08.2022 को थाना हलिया क्षेत्रान्तर्गत निवासी एक व्यक्ति द्वारा नामजद अभियुक्त के विरुद्ध अपनी(वादी की) पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई थी । जिसके आधार पर थाना हलिया पर मु0अ0सं0-143//2022 धारा 363,366,504,506 भादवि बनाम राजाबाबू आदि 03 नफर पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए अभियुक्त की यथाशीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु थाना प्रभारी हलिया को निर्देश दिया गया था । उक्त निर्देश के अनुक्रम में दिनांक 06.09.2022 को उ0नि0 विजय कुमार यादव मय पुलिस बल द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना हलिया क्षेत्र से मु0अ0सं0-143//2022 धारा 376,363,366,504,506 भादवि व ¾ पॉक्सो एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त राजाबाबू पुत्र लल्लू निवासी मुडपेली(सुकतरवां) थाना हलिया जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार कर नियमानुसार कार्यवाही करते हुए न्यायालय/जेल भेजा गया तथा अपहृता को पूर्व में बरामद किया जा चुका है।
थाना चील्ह पुलिस द्वारा 518 ग्राम अवैध गाँजा के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार –
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध तथा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर अंकुश लगाते हुए तस्करी में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया है ।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांक 07.09.2022 को उ0नि0 चन्द्रकान्त तिवारी मय पुलिस बल द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर चील्ह थाना क्षेत्र से एक नफर अभियुक्त राजकुमार सोनकर पुत्र लालमनी सोनकर निवासी मुगलपट्टी थाना चील्ह मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से 518 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना चील्ह पर मु0अ0सं0 -116/2022 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय/जेल भेजा गया।
16 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान
जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 16 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया, जिनका थानावार संख्यात्मक विवरण निम्नांकित है —
थाना को0देहात-03
थाना विन्ध्याचल-01
थाना कछवां-02
थाना पड़री-01
थाना हलिया-05
थाना जमालपुर-02
थाना अहरौरा-02