भदोही

राज्य शिक्षक पुरस्कार से पुरस्कृत ज्योति कुमारी प्रभारी प्रधानाध्यापक को डीएम आर्यका अखौरी ने किया सम्मानित

भदोही।

जिले से बेसिक शिक्षा में उत्तर प्रदेश राज्य शिक्षक पुरष्कार 2021 से 5 सितम्बर 2022 को मुख्यमंत्री द्वारा पुरष्कृत ज्योति कुमारी प्रभारी प्रधानाध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय कोइलरा विकास खंड औराई को जिलाधिकारी भदोही आर्यका अखौरी द्वारा सम्मानित किया गया।

 इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र नरायण सिंह ने जिलाधिकारी को बताया कि ज्योति विद्यालय और जिले के साथ साथ प्रदेश स्तर पर अपने नवाचारों और बेसिक शिक्षा के उत्थान हेतु नित निरन्तर प्रयासरत हैं। आपने विद्यालय को 19 पैरामीटर से संतृप्त कर बच्चो को सुगम माध्यम से स्थाई अधिगम की प्राप्ति हेतु ICT और खुशनुमा वातावरण में शिक्षण कार्य को बढ़ावा देकर शैक्षिक गुणवत्ता में बेहतरीन उपलब्धि हासिल की है।

 आपके बच्चे खेल में भी जिले, मण्डल से विजयी होकर प्रदेश तक पहुंच कर प्रदेश में भी पदक जीतते रहे है । इसी कारण आपको प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ और मुख्यमंत्री महोदय के करकमलों से पुरष्कृत होने का अवसर प्राप्त हुआ। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने ज्योति की प्रशंसा करते हुए कहा कि आप लोग बाकी शिक्षकों के लिए प्रेरणास्रोत हैं। उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को ज्योति का इंस्पिरेशन टाक कराने के लिये निर्देशित किया।

 साथ ही ज्योति के आमंत्रण पर जल्द ही उच्च प्राथमिक विद्यालय कोइलरा का विजिट करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर उपस्थित राज्य अध्यापक पुरष्कार प्राप्त शिक्षक आशीष कुमार सिंह प्रधानाध्यापक कम्पोजिट विद्यालय भुलईपुर के आमंत्रण पर भुलईपुर का भी विजिट करने का आश्वासन दिया। अंत मे जिलाधिकारी द्वारा ज्योति और आशीष को आगे और अच्छा करने रहने की शुभकामना और प्रेरित किया गया।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!