एजुकेशन

गुडवीव बालमित्र समुदाय कार्यक्रम: 11 पंचायत की कुल 256 महिलाओं को हस्ताक्षर करना सिखाया

0 उन महिलाओं को हस्ताक्षर करने योग्य बनाने का संकल्प लिया, जिन्हें अपना नाम लिखने नहीं आता
मिर्जापुर। 
।
गुडवीव बालमित्र समुदाय कार्यक्रम के तहत विश्व साक्षरता दिवस के अवसर पर गांव के उन महिलाओं को हस्ताक्षर करने योग्य बनाने का संकल्प लिया, जिन्हें अपना नाम लिखने नहीं आता। इस संकल्प को पूरा करने के उद्देश्य से सहायक प्रबंधक जयप्रकाश के नेतृत्व में क्षेत्राधिकारी सुरेंद्र कुमार मौर्य ने अपनी टीम के साथ मिलकर महबूबपुर, कुकरौठी, रैमलपुर, जाहिदपुर सहित कूल 11 पंचायत की कुल 256 महिलाओं को हस्ताक्षर करना सिखाया।
कुछ महिलाओं ने पहले जमीन पर लिखकर अभ्यास किया फिर कॉपी में नाम लिखकर दिखाया। नाम लिखने के बाद महिलाओं के चेहरे खिल उठे की हमें नाम लिखने आ गया, महबूबपुर वनवासी बस्ती की अनीता देवी ने कहा कि जब हम कहीं अंगूठा लगाते हैं तो अच्छा नहीं लगता न पढ़ने का अफसोस होता है लेकिन अब हम भी अपना नाम लिख सकते हैं और हम अपने बच्चों को खूब पढ़ाएंगे जिससे उसे ये दिन न देखना पड़े।
    इस अवसर पर जाहिदपुर नट बस्ती में महिलाओं के साथ बैठक भी आयोजित किया गया बैठक को संबोधित करते हुए क्षेत्राधिकारी सुरेन्द्र कुमार मौर्य ने बताया कि शिक्षा से ही किसी व्यक्ति,समाज और देश का विकास संभव है, अतः आप सभी अपने बच्चे को अच्छे से पढाएं। फैसिलिटेटर चंद्रभूषण सरोज ने  विश्व साक्षरता दिवस के बारे में विस्तार से बताया।
       कार्यक्रम जयप्रकाश जी के मार्गदर्शन में किया गया जिसका संचालन सुरेंद्र कुमार मौर्य ने किया और चंद्रभूषण सरोज, कविता मौर्या, निशा साहू, नीलम चौहान इत्यादि का भरपूर सहयोग रहा।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!