भदोही

पहचान पत्र बनने से ट्रांसजेंडर को मिलेगी एक नई जिंदगी: काजल उपाध्याय उर्फ मधु

0 ट्रांसजेंडर समाज के कल्याण हेतु सदस्य उत्तर प्रदेश किन्नर कल्याण बोर्ड ने की बैठक

0 ट्रांसजेंडर व्यक्तियों का पहचान पत्र बना कर समाज की मुख्यधारा से जोड़ने पर बल: मुख्य विकास अधिकारी

0 किन्नरों के उत्थान हेतु सामाजिक सोच में बदलाव की जरूरत: जिला समाज कल्याण अधिकारी

भदोही। 

काजल उपाध्याय उर्फ मधु सदस्य उत्तर प्रदेश, किन्नर कल्याण बोर्ड ने किन्नर समाज की समस्याओं एवं उनके कल्याण हेतु विकास भवन सभागार में में किन्नर कल्याण बोर्ड की बैठक किया। सदस्य ने बैठक में सभी अधिकारियों से कहा कि किन्नरों को भी समाज की मुख्यधारा में जोड़कर उनका उत्थान किया जाए तथा समाज के विकास में उनका भी योगदान सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया कि भदोही जनपद में सभी किन्नरों का कैम्प लगाकर शत प्रतिशत पहचान पत्र बनाना सुनिश्चित करें।  सदस्य ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन के माध्यम से जिलाधिकारी से स्वीकृत होने के बाद पहचान पत्र जारी होगा।

मधु जी ने बताया कि किन्नरों को समाज में सम्मानजनक स्थान देने के साथ ही उनके कल्याण हेतु किन्नर कल्याण बोर्ड का गठन किया गया है। बोर्ड के गठन होने से किन्नर समाज को शिक्षा, रोजगार, आवास आदि जीवनोंपयोगी चीजों के मुहैया होने में बड़ी मदद मिलेगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि किन्नर व्यक्तियों के डेरे/ आश्रम पर जाकर उनको लाभ बताते हुए प्रेरित करते हुए सभी को पहचान पत्र बनवाए ताकि उन्हें भी शासकीय सुविधाओं का लाभ सुनिश्चित हो सके।

।

उन्होंने बताया कि किन्नर व्यक्तियों के स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए सरकार बहुत संवेदनशील है और उनके इलाज हेतु सभी सुविधाएं एवं अनुदान प्राप्त किया जा रहा है। शिक्षा के क्षेत्र में उनको स्कूलों से जोड़ते हुए पाठ्यक्रम में ट्रांसजेंडर पर एक अध्याय होने पर बल दिया ताकि स्कूलों मे छोटी उम्र से ही उनके प्रति संवेदनशीलता और सम्मान का भाव समाज में जागृत हो सके। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी से चिकित्सालयों में कम से कम दो वेड ट्रांसजेंडर व्यक्तियों हेतु अलग से रिर्जव कमरें का अनुरोध किया। ताकि वे अपने स्वाभावगत तरीके से सहज महसूस कर सकें।

मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि ट्रांसजेंडर समाज के उत्थान हेतु जनपद स्तरीय समिति का गठन हो चुका है तथा अविलंब हम जनपद के सभी किन्नरों का पहचान पत्र बनवाने हेतु कैंप लगाकर उन्हें प्रेरित करेंगे तथा सभी शासकीय सुविधाओं का लाभ उन्हें मुहैया कराएंगे। उनके सम्मान व समस्याओं के निवारण हेतु पुलिस संवेदनशील है। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि जनपद की सभी विकास योजनाओं में हम किन्नर समाज को प्रमुख स्थान देंगे।

जिला समाज कल्याण अधिकारी महेन्द्र यादव ने ट्रांसजेंडर समुदाय के समग्र विकास पर चर्चा करते हुए उन्होंने सभी नगर निकाय के अधिशासी अधिकारियों व बाल विकास परियोजना अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे एक सप्ताह के अन्दर अपने-अपने क्षेत्रों में रहने वाले ट्रांसजेंडर समुदाय के व्यक्तियों से मिलकर उनकी जानकारी दिये गये निर्धारित प्रोफार्मा पेज पर भरते हुए भारत सरकार द्वारा निर्धारित ऑनलाईन बेबसाइट पर पंजीकरण कराना सुनिश्चित करें। जिससे पंजीकरण पश्चात् उनकों परिचय पत्र व पहचान पत्र दिया जा सकें, परिणाम स्वरूप वे सभी शासकीय योजनाओं का लाभ उठा सकें।

उन्होंने जनमानस को जागरूक करते हुए कहा कि अब भारत सरकार द्वारा किन्नर शब्द प्रतिबन्धित करते हुए ट्रांसजेंडर शब्द का प्रयोग करने पर बल दिया गया है। जनमानस से अपील है कि अब कही भी बोल चाल, भाषा शैली या लेखन में किन्नर शब्द का प्रयोग ना करें। उन्होंने जनपद स्तरीय गठित ट्रांसजेंडर कल्याण बोर्ड में जनपद की ट्रांसजेंडर समुदाय की मुखिया घोषिया निवासी सोनी व भदोही निवासी शिल्पा को सदस्य के रूप में नामित किया गया है।

बैठक में ट्रांसजेंडर समुदाय से उस्मान गनी उर्फ रीना, संजू, सपना, शान्ति, मुन्नी, बंसन्ती एवं अन्य, नपापरि0 अध्यक्ष गोपीगंज प्रहलाद दास गुप्ता, नगर पंचायत अध्यक्ष ज्ञानपुर हीरा लाल मौर्या, सीएमओ डॉ संतोष कुमार चक, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती मंजू वर्मा, जिला सूचना अधिकारी डॉ पंकज कुमार, प्रभारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, समस्त अधिशासी अधिकारी व बाल विकास परियोजना अधिकारी सहित जनपद स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

 

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!