मिर्जापुर

चार किलो प्रतिबंधित पॉलीथिन मिलने नपा ने पाँच हजार का किया चालान

दुकानदारों को सिंगल यूज़ प्लास्टिक न रखने की दी हिदायत

मीरजापुर।

अधिशासी अधिकारी अंगद गुप्ता के नेतृत्व में पालिका प्रशासन ने सिंगल यूज़ प्लास्टिक के खिलाफ नगर के विंध्याचल वार्ड में छापेमारी की कार्यवाही की गई। प्रतिबंधित प्लास्टिक रखने वाले कई दुकानदारों के खिलाफ जब्ती और जुर्माने की कार्यवाही करते हुये चार किलो प्लास्टिक जब्त करते हुये पाँच हजार का चालान वसूल किया गया। टीम द्वारा ध्वनि विस्तारक यंत्रों से दुकानदारों को सिंगल यूज़ प्लास्टिक न रखने की हिदायत भी दी गयीं।

इस मौके पर स्वच्छता प्रभारी  संजय सिंह ने कहा कि लगातार अभियान चलाकर सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। नगर के किसी भी इलाके में प्रतिबंधित पॉलीथिन मिलने पर ऐसी ही कार्यवाही की जायेगी। इस अभियान में स्वच्छता प्रभारी श्री संजय सिंह, यू०आई०एस० सुमित राज एवं स्वच्छ भारत मिशन(नगरीय) की टीम मौजूद रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!