मीरजापुर।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिव प्रताप शुक्ल ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुये बताया है कि वर्तमान समय में भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के क्रम में मतदाता सूची को आधार कार्ड से लिंक किये जाने तथा विद्यमान मतदाता सूची में मृतक शिफ्टेड एवं डुप्लिकेट मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से अपमार्जित किये जाने की कार्यवाही गतिमान है।
निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में कतिपय बी0एल0ओ0 विधानसभा 396-मीरजापुर 242, सरस्वती विद्या मन्दिर, शिवाला महन्त श्रीमती रीता विश्वास, आंगनबाड़ी, विधानसभा 398-चुनार 17 बाबा राम अभिलाख रा0क0वि0 डोमनपुर भारती देवी आंगनबाड़ी, 30 प्राथमिक विद्यालय फुलहा श्रीमती निशा देवी आंगनबाड़ी, 56 पूर्व माध्यमिक विद्यालय खानपुर पंकज सिंह अनुदेशक, 63 प्रा0वि0 मईनुद्दीनपुर श्री संजय सिंह अनुदेशक, 72 प्रा0वि0 कुशहां प्रथम श्रीमती सीता देवी, 73 प्रा0वि0 कुशहां द्वितीय श्रीमती अनीता देवी शिक्षामित्र, 75 प्रा0वि0 अदलपुरा श्रीमती पुष्पा शिक्षामित्र, 75 प्रा0वि0 अदलपुरा श्रीमती सुमन आंगनबाड़ी, 77 पू0मा0वि0 अदलपुरा श्रीमती उर्मिला देवी शिक्षामित्र, 80 पू0मा0वि0 अदलपुरा श्रीमती संगीता देवी आंगनबाड़ी, 88 प्रा0वि0 नक्कूपुर श्रीमती समिता देवी आंगनबाड़ी, 197 प्रा0वि0 दीक्षितपुर श्रीमती चन्द्रकला देवी शिक्षामित्र द्वारा घोर लापरवाही बरती जा रही है। जिससे जनपद में अपेक्षित प्रगति नहीं आ रही है।
विधानसभा 399- मड़िहान 34 प्रा0वि0 खण्डवर मझारी देवमणि सहायक अध्यापक, 166 प्रा0वि0 राजगढ़ द्वितीय रहमत अली शिक्षामित्र, 167 प्रा0वि0 राजगढ़ प्रथम अमरेश कुमार सिंह अनुदेशक, 366 प्रा0वि0 राजगढ़ परिहटा विनोद जायसवाल सफाईकर्मी, 309 प्रा0वि0 परिहटा प्रथम स्थित ग्राम खुटहाँ निखलेश तिवारी सहायक अध्यापक, 356 प्रावि0 नुनौटी ओेम प्रकाश अनुदेशक, 426 पंचायत भवन बेलहरा श्रीमती विद्यावती देवी आंगनबाड़ी एवं 439 प्रा0वि0 लठिया सहिजनी संजय गिरी शिक्षामित्र के द्वारा घोर लापरवाही बरती जा रही है। जिससे जनपद में अपेक्षित प्रगति नहीं आ रही है। ऐसे बी0एल0ओ0 के मानदेय रोके जाने एवं उनके विरूद्ध विभागीय कार्यवाही हेतु सम्बन्धित विभागाध्यक्ष को कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।