मिर्जापुर।
पोषण माह के तहत आगनवाडी केन्द्रों पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। शनिवार को विकास खण्ड पहाड़ी के जरहां ग्राम में पोषण पंचायत का आयोजन किया गया। इस आशय की जानकारी बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी वाणी वर्मा ने दी।
जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास विभाग ने बताया कि पोषण माह में बच्चों के खाने पीने के तरह तरह के कार्यक्रमों के माध्यम से 2668 केन्द्रों पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी के तहत नगर से 30 किमी0 की दूरी पर पहाड़ी विकास खण्ड के जरहां ग्राम सभा आंगनबाड़ी केन्द्र पर जीएमआर फाउंडेशन के मदद से पोषण पंचायत का आयोजन किया गया। पोषण पंचायत में ग्राम के तमाम महिलाओं व बच्चों ने भाग लिया और उनको सभी प्रकार के सब्जियों के महत्व को विस्तारपूर्वक बताया गया और कहा कि कोई बच्चा अगर बचपन से ही हरे सब्जियों व पौष्टिक चीजों का सेवन करता है तो निश्चित ही कुपोषण को खत्म किया जा सकता है।
बाल विकास परियोजना अधिकारी विकास शुक्ला ने लोगों को हर सब्जियों के महत्व को अलग-अलग समझाने का कार्य किया और कहा कि सभी गर्भवती महिलायें और बच्चे इसका सेवन करते रहे जिससे कुपोषण को कम किया जा सके। जुलाई माह के दौरान सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अपनेण्अपने क्षेत्रों में प्रथम त्रैमास गर्भवती महिलाओं का शीध्र पंजीकरण, गर्भवती के वजन की जांच, आयरन व कैल्शियम का सेवन एवं पौष्टिक आहार के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी जा रही पोषण के अन्तर्गत बच्चों का वजन केवल मां का दूध 6 माह के बच्चों को ऊपरी आहार की मात्रा के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।
थीम में जीवन के प्रथम एक हजार दिन यानि शुरू के 270 दिन और जन्म के दो साल य730 दिनकुल 1000 दिन के बच्चों का शारीरिक व मानसिक विकास के लिए अतिमहत्वपूर्ण है। इस थीम तहत बच्चों का टीकाकरणए बीमार बच्चों की देखभालए साफण्सफाईए पोषण वाटिकाए किशोरी को एनीमिया जैसी बीमारी से बचाव के अलावा विवाह के सही उम्र के लिए जनसुदाय को जागरूक व प्रोत्साहित करने का कार्य किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमती सूर्यलता, हलिया बाल विकास परियोजना अधिकारी विकास शुक्ला, जरहां गांव के ग्राम प्रधान बब्बू यादव आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे।