- मिर्जापुर।
रोटरी क्लब मिर्जापुर इलीट के तत्वाधान मे शुक्रवार को नगर के विंध्य कंप्यूटर इंस्टीट्यूट में आयोजित कार्यक्रम में छात्रा को निशुल्क किट वितरित गई। क्लब के द्वारा चार माह का निःशुल्क कम्प्यूटर साक्षरता अभियान का कार्यक्रम भरुहना स्थित एक कम्प्यूटर सेंटर में शुरु हुआ है। इसमें 50 बच्चों को चयनित किया गया है। 30 छात्राएं और 20 छात्र है। इन सभी को ड्रेस, किट और बैग का निशुल्क वितरण क्लब की ओर से किया गया।
चेयरमैन लिट्रेसी सारिका जैन ने कहाकि निःशुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण देकर बच्चों को डिजिटल इंडिया से जोड़ा जाएगा, ताकि बच्चे अपने आप को शिक्षा क साथ साथ प्रौद्योगिकी से भी जुड़ सकें। अध्यक्ष विष्णु खंडेलवाल ने कहाकि हमारा क्लब सेवा भाव और साक्षरता मिशन का कार्यक्रम करता रहता है। प्रशिक्षण ले रहे सभी छात्रों में से जो छात्र शिक्षण के बाद आयोजित परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करेगा उसे क्लब की ओर से सम्मानित भी किया जाएगा।
इस अवसर पर महेश केशरवानी, आशुतोष अग्रवाल, आनंद गुप्ता, हरि नरायण सिंह, विक्रम जैन, संजय कटारे, रवि जैन, अनूप अग्रवाल, शरद श्रीवास्तव, आदि रहे।