मिर्जापुर

पुलिस महानिरीक्षक पीएसी ने 39 वी वाहिनी पीएसी मिर्ज़ापुर का किया निरीक्षण

मिर्जापुर। 
  रविवार को 39वी वाहिनी पीएसी मिर्ज़ापुर का भ्रमण एवं निरीक्षण श्रीमती अर्पणा कुमार पुलिस महानिरीक्षक पीएसी पूर्वी/ मध्य जोन प्रयागराज/ लखनऊ के द्वारा किया गया। उन्होने सर्वप्रथम वाहिनी क्वार्टर- गार्ड का निरीक्षण किया। निरीक्षण बाद क्वार्टर -गार्ड निरीक्षण वाहिनी भ्रमण के क्रम में  परेड ग्राउंड, परिवहन शाखा, वाहिनी चिकित्सालय, आवासीय परिसर, वाहिनी भोजनालय, सीपीसी कैंटीन, गेस्ट हाउस, विभिन्न दल कार्यालय  एवं नव निर्मित जवानों हेतु 12 तल्ले की बैरक भ्रमण व निरीक्षण किया गया।
 निरीक्षण उपरांत सैनिक सम्मेलन लिया गया। सम्मेलन में आईजी द्वारा सभी अधिकारी /कर्मचारी से व्यक्तिगत तौर पर समस्या पूछी गई एवं निस्तारण हेतु आस्वस्त किया गया।
 अपने संबोधन में सोशल मीडिया के उपयोग के संबंध में  आवश्यक दिशा -निर्देश दिए गए, सोशल -मीडिया में शस्त्र के साथ फोटो, वर्दी मे रील बनाने की  सख्त मनाही की गई। कोई भी राजनीतिक पोस्ट करने की मनाही आदि पर  दिशा -निर्देश दिया गया , जिससे पीएसी बल जैसे अनुशासित बल की छवि धूमिल ना है।
समस्त कार्यक्रम में पुलिस उप महानिरीक्षक पीएसी, वाराणसी अनुभाग, वाराणसी अजय कुमार सिंह (आईपीएस), सेनानायक विकास कुमार वैद्य, सैन्य सहायक दिनेश कुमार सिंह यादव, सहायक सेनानायक परमानन्द पाण्डेय, लाल चन्द चौधरी, शिविरपाल नलीन प्रसाद एवं सूबेदार मेजर सहित वाहिनी के समस्त अधिकारी /कर्मचारी/ ऑफिस स्टाफ उपस्थित रहे। अंत में सेनानायक विकास कुमार वैद्य द्वारा पुलिस महानिरीक्षक के वाहिनी आगमन पर धन्यवाद व आभार प्रकट किया गया।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!