क्राइम कंट्रोल

डीआईजी के निर्देश पर चला 12 घण्टे का विशेष अभियान, 98 अभियुक्त गिरफ्तार

मिर्जापुर। 
  पुलिस उप महानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र मीरजापुर आरपी सिंह के निर्देशन में परिक्षेत्र के तीनो जनपदों मिर्जा़पुर सोनभद्र और भदोही में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध तथा एनबीडब्लू (वारण्टी)/वांछित/पुरस्कार घोषित/जिलाबदर अभियुक्तों के विरूद्ध धर-पकड़ हेतु 10 सितंबर की रात्रि को चलाये गए 12 घण्टे के अभियान के तहत रेंज मीरजापुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।
अभियान के तहत परिक्षेत्र के जनपद मीरजापुर से एनबीडब्लू(वारण्टी)-19, वांछित-04, जिलाबदर-01 कुल- 24, जनपद सोनभद्र से एनबीडब्लू (वारण्टी)-22, वांछित-12, पुरस्कार घोषित-01 कुल -35, जनपद भदोही-एनबीडब्लू (वारण्टी)-34, वांछित-04, पुरस्कार घोषित-01 कुल-39 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
इस प्रकार परिक्षेत्र मीरजापुर से कुल -98 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, एवं विवेचना निस्तारण अभियान के तहत परिक्षेत्र मीरजापुर के तीनों जनपदो द्वारा कुल-100 विवेचनाओं का निस्तारण किया गया। डीआईजी श्री सिंह ने बताया कि जनपद सोनभद्र में रु0 25000/ के दो ईनामिया गैंगेस्टर एक्ट तथा लूट मे वांछित अभियुक्त गिरफ्तार एवं जनपद भदोही में रु0 50-50 हजार के दो अन्तर्जनपदीय लुटेरे पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!