मीरजापुर।
मण्डलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र की अध्यक्षता में पंचायतीराज विभाग द्वारा संचालित योजना यथा स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अंतर्गत व्यक्तिगत शौचालयों के प्राप्त आवेदनों के सत्यापन की स्थिति, नए कैप के फीडिंग की स्थिति, व्यक्तिगत शौचालयों के लाभार्थियों को प्रथम व द्वितीय किस्त की धनराशि का हस्तांतरण व जियो- टैग की स्थिति, सामुदायिक शौचालयों का उपयोग व स्वयं सहायता समूह के महिला केयर टेकर के भुगतान की स्थिति, SLWM अंतर्गत जारी क्रेडिट लिमिट के सापेक्ष कराये गए कार्यों के भुगतान की स्थिति, मंडल ग्रामों की कार्य योजना के शंसोधन के उपरांत राज्य स्तर पर उपलब्ध कराए जाने की स्थिति व मंडल ग्रामों में कार्य शुरू किए जाने की स्थिति, गोबर- धन योजना की प्रगति एवं ग्राम पंचायतों में पंचायत गेटवे के माध्यम से भुगतान, ग्राम सचिवालयों शत प्रतिशत संचालित किया जाना, पंचायत सहायक की प्रतिदिन उपस्थिति, LED लाईट का निर्धारित दर व मानक के अनुसार ग्राम पंचायतों में लगाये जाने, पंचायत पुरस्कार में सभी ग्राम पंचायतों द्वारा आवेदन, वित्त आयोग से प्राप्त धनराशि का व्यय एवं अवशेष अंत्येष्टि स्थलों का मानक अनुसार पूर्ण कराये जाने की समीक्षा की गई। समीक्षा बैठक में उपनिदेशक(पं0), तीनों जनपदों के मुख्य विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, मण्डल/जनपद के डी सी व डी पी एम उपस्थित रहे।