मिर्जापुर।
थाना कोतवाली कटरा पर दिनांक सोमवार को गंगाधर पुत्र पंचम लाल निवासी हेमपुर थाना माण्डा जनपद प्रयागराज द्वारा लिखित तहरीर बावत अज्ञात चोरो द्वारा ट्रक वाहन संख्या यूपी 63 टी 9770 में लदे सरकारी गल्ले सहित चोरी हो जाने के सम्बन्ध में दी गई। जिसके आधार पर थाना कोतवाली कटरा पर धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई।
पुलिस अधीक्षक ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा उक्त ट्रक चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में टीम गठित कर घटना का शीघ्र अनावरण करते हुए अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में निर्देश दिया गया।
मंगलवार को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कटरा मय पुलिस बल द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर अभियुक्त सुरेश यादव पुत्र जीतू यादव निवासी नेवढ़िया थाना पड़री को गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित चोरी हुई ट्रक वाहन संख्याः यूपी 63 टी 9770 को उसमें लदे माल 64 बोरी सरकारी गल्ला सहित 06 घण्टे के अन्दर बरामद किया गया।
गिरफ्तारी व बरामदगी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कटरा नवीन तिवारी मय पुलिस टीम किये। पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस टीम को ₹ 10 हजार के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।