क्राइम कंट्रोल

अलग-अलग थाना क्षेत्र में बच्चा चोर समझकर विक्षिप्त एवं वृद्ध महिला की पिटाई, दो महिला सहित 11 लोग गिरफ्तार

बच्चा चोरी की आशंका में विक्षिप्त व्यक्ति के साथ मार-पीट करने वाले 5 अभियुक्त गिरफ्तार
अहरौरा, मिर्जापुर। 
     मंगलवार को निरंजन पुत्र रामदास निवासी सरिया थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर द्वारा लिखित तहरीर दी गई कि बच्चा चोरी की अफवाह में मो0 इकबाल आदि 9 नफर तथा 10-15 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मिलकर राम प्रसाद (विक्षिप्त) पुत्र वासदेव निवासी वभनी थाना वभनी जनपद सोनभद्र को गाली-गलौज, मारने पीटने व जान से मारने की धमकी दिये, जिससे गांव में अफरा तफरी मच गई।  तहरीर के आधार पर थाना अहरौरा पर धारा 147, 323, 504, 506 भादवि व 7 आपराधिक कानून(संसोधन)अधिनियम पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई।
             थाना अहरौरा में बच्चा चोरी की अफवाह फैलाने तथा विक्षिप्त व्यक्ति के साथ मारपीट करने की घटना को गंभीरता से लेते हुए घटना को अंजाम देने वालो विरूद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों की यथाशीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु प्रभारी निरीक्षक अहरौरा को एसपी संतोष कुमार मिश्र द्वारा निर्देश दिया गया। निर्देश के अनुक्रम में मंगलवार को पुलिस बल द्वारा उक्त घटना से सम्बन्धित 05 अभियुक्तों  रविदास पुत्र सुक्खु निवासी सरिया थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-23 वर्ष, इकरार अहमद पुत्र सम्सुद्दीन निवासी सरिया थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-24 वर्ष, जुमन पुत्र पनर निवासी सरिया थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-24 वर्ष, मो0 इकबाल पुत्र सम्सुद्दीन निवासी सरिया थाना अहरौरा मीरजापुर, उम्र करीब-31 वर्ष एवं सूरजभान पुत्र रामसरन कुशवाहा निवासी बरौली थाना सरमथुरा जनपद धौलपुर (राजस्थान) , उम्र करीब-21 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी करने मे उ0नि0 सदानन्द सिंह यादव थाना अहरौरा मय पुलिस टीम शामिल रहे।
बच्चा चोरी की आशंका में वृद्ध महिला के साथ मार-पीट करने वाले 6 अभियुक्त गिरफ्तार
मिर्जापुर। 
          बीते आठ सितंबर को अंकित वर्मा पुत्र पवन कुमार निवासी भटवा की पोखरी थाना कोतवाली कटरा जनपद मीरजापुर द्वारा लिखित तहरीर बावत वादी की दादी चम्पा देवी, जो अपने मायके ग्राम अकोढ़ी से वापस घर आ रही थी कि इसी दौरान कुछ लोगो द्वारा बच्चा चोर बताकर मारपीट, गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देते हुए बैठा लिया गया था। इस सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना कटरा पर धारा 323, 504, 506, 342 भादवि व 7 आपराधिक कानून (संसोधन) अधिनियम पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई।
                            पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ के निर्देश पर थाना को0कटरा में बच्चा चोरी की अफवाह फैलाने तथा वृद्ध महिला के साथ मारपीट करने की उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए घटना को अंजाम देने वालो के विरूद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए मंगलवार को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कटरा मय पुलिस बल द्वारा उक्त घटना से सम्बन्धित 6 अभियुक्तों रंजीत पुत्र लालता प्रसाद निवासी नटवा मलिन बस्ती थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-27 वर्ष, बबलू सोनकर पुत्र बसन्तु सोनकर निवासी काजी तालाब थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-30 वर्ष, गोलू सोनकर पुत्र भोला सोनकर निवासी काजी तालाब थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-26 वर्ष, शिवमूरत उर्फ नान्हक बिन्द पुत्र प्यारेलाल निवासी चन्द्रदीपा थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-45 वर्ष, दुखना बिन्द पत्नी नान्हक बिन्द निवासी चन्द्रदीपा थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-35 वर्ष, मंजू बिन्द पत्नी शिवमूरत बिन्द निवासी चन्द्रदीपा थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-40 वर्ष शामिल है। गिरफ्तारी करने मे प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कटरा नवीन तिवारी मय पुलिस टीम रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!