सोनभद्र।
जिले के राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के एक मोटर वर्कशॉप पर पेटिंग के लिए दी गई चार पहिया वाहन वहां से चोरी चला गया। लेकिन खास बात यह कि वर्कशॉप मालिक ने इसकी जिम्मेदारी लेने से इंकार कर दिया। ऐसे मे पीड़ित ने राबर्ट्सगंज कोतवाली में तहरीर दी, तो भी पुलिस ने चोरी का मामला अब तक दर्ज नहीं किया।
राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के महुआ गांव निवासी पीड़ित रामाश्रय पुत्र भोला के अनुसार बीते दिनों चार पहिया वाहन नंबर यूपी -64 -9158 की पेटिंग कराने के लिए राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के छपका स्थित एक वर्कशॉप पर दो हफ्ते पूर्व दिया था। एक सितंबर को वहां से फोन आया कि आपका वाहन चोरी हो गया है। इस पर वह वर्कशॉप पर पहुंचा और वर्कशॉप मालिक से चोरी के बारे में जानना चाहा तो पहले उसने गाड़ी की कीमत चुकाने की बात कही। उसके बाद उसने मना कर दिया और जाने को कह दिया।
पीड़ित रामाश्रय ने बताया कि उसके बाद वह वाहन चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराने कोतवाली गया तो वहां प्रार्थना पत्र लेकर रख लिया गया। तीन सितंबर को वह कोतवाली में अब तक हुई कार्रवाई के बारे में पता करने गया तो पता चला कि उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है। पीड़ित ने बताया कि उसके बाद से अपनी शिकायत दर्ज कराने कई बार कोतवाली गया, लेकिन हर बार उसे टाल दिया गया। उसने इस मामले में एसपी से न्याय दिलाने की गुहार लगाई है।
इस संदर्भ में सीओ सिटी राजकुमार त्रिपाठी ने बताया कि ऐसा मामला अभी तक मेरे संज्ञान में नहीं है। हालांकि ऐसा कुछ है तो मामला दर्ज कर खोजबीन कराने को संबंधित थाना प्रभारी को दिशा निर्देशित किया जाएगा।