मिर्जापुर

हिंदी दिवस पर डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल सांस्कृतिक कार्यक्रमों का किया आयोजन

मिर्जापुर।
डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल के सभागार में शिक्षकों और बच्चों ने मिलकर हिंदी दिवस मनाया। इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विद्यालय की निदेशिका श्रीमती अपराजिता सिंह, निर्णायिका डा० रंजना जायसवाल तथा श्रीमती अर्चना खंडेलवाल ने दीप प्रज्वलन किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना से हुआ।अतिथियों का स्वागत प्रधानाचार्या श्रीमती कंचन श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर यशी सेठ ने हिंदी के महत्व पर अपना वक्तव्य दिया तथा कक्षा 4 एवं 2 के बच्चों ने कविताएँ पढ़ीं। श्रीरामचरित मानस से दोहा -चौपाई गायन एवं अंत्याक्षरी की प्रस्तुति बड़ी मोहक रही। हिंदी के महत्व पर आधारित नुक्कड़ नाटकों की भरपूर सराहना हुई। ऊधो और श्रीकृष्ण तथा गोपियों के संवाद पर आधारित नाटक ने सभी को आकर्षित कर लिया।
हिंदी गज़ल गाकर बच्चों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। श्वेता त्रिपाठी और आर्ना बरनवाल के गीत भी सराहे गए। आशी शर्मा और शुभांगी ने कार्यक्रम का शानदार संचालन किया।
पूरे कार्यक्रम को प्रतियोगिता का रूप दे दिया गया जिसमें निर्णायकों ने प्रथम पुरस्कार श्रीकृष्ण – ऊधो संवाद पर आधारित नाटक प्रस्तुत करने वाली टीम को दिया। द्वितीय पुरस्कार दोहा गायकों और गज़ल गायकों को मिला।
तीसरा पुरस्कार यशी सेठ को उनकी प्रस्तुति के लिए दिया गया। निर्णायकों ने निर्णय सुनाते हुए बच्चों एवं शिक्षकों की प्रशंसा की। मुख्य अतिथि श्रीमती अपराजिता सिंह ने कार्यक्रमों की प्रशंसा करते हुए शिक्षकों और बच्चों का मनोबल बढ़ाया। सभागार में बच्चों और शिक्षकों की भरपूर उपस्थिति रही।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!