0 मुख्यमंत्री से मिलकर किसानो के समस्या से अवगत करा चुके हैं मडिहान विधायक
0 हजारो एकड़ जमीन का फसल होगा सिंचित
अहरौरा, मिर्जापुर।
सूखे की मार झेल रहे मडिहान विधान सभा क्षेत्र का चकसरिया न्याय पंचायत सहित दर्जनो गांवो के सिंचाई व्यवस्था की गंभीर समस्या का निराकरण आने वाले चार दिनो हल होता नजर आने लगा है। मडिहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने मंगलवार को सरिया ग्राम सभा अंतर्गत एकली गांव मे किसानो की पंचायत कर आश्वस्त किया। विधायक ने मौके से ही मौजूद सिंचाई विभाग के आला अधिकारियो को निर्देषित किया कि चार दिन के अंदर सारे बाधाओ को दूरकर हर हाल मे पंप कैनाल चालू करा दिया जाय।
विधायक के प्रयास के गंभीरता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि विधायक ने मौके से जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह से दूरभाष पर बात कर पंप कैनाल प्रारंभ करवाने की अनुमोदन भी हासिल किया। गौरतलब है कि तीन दिन पहले मडिहान विधायक लखनऊ प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और जल शक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह से मुलाकात कर किसानो की सिंचाई समस्या को गंभीरता से रखा था जिस पर बकौल विधायक मुख्यमंत्री ने विधायक को आश्वस्त करते हुये कहा था कि पंप कैनाल का औपचारिक उद्घाटन होता रहेगा, लेकिन किसानो को सिंचाई से महरूम न होना पडे इसलिये पंप कैनाल पहले ही चालू कर सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराई जाय, चौपाल के दौरान ही विधायक ने एकली गांव मे 500 मीटर सीसी रोड बनाये जाने का घोषणा किया।
तदुपरांत विधायक भाजपा मंडल कार्यालय अहरौरा पहुंचे जहा कार्यकर्ताओं से औपचारिक मुलाकात कर सांगठनिक गतिविधियों पर सक्रियता का आवाहन किया। इन दोनो अवसरों पर मौजूद रहने वाले प्रमुख लोगों में भाजपा मंडल अध्यक्ष महेन्द्र सिंह, किसान नेता सिद्धनाथ सिंह, अरुणेश सिंह, सरिया के पूर्व प्रधान संतोष पटेल, पारस नाथ अग्रहरि, ओम प्रकाश केशरी, जयकिशन जायसवाल, संतोष पटेल, नागेन्द्र बहादुर सिंह, माखन सिंह, श्वेता सिंह, रमेश बहेलिया, रमेश पटेल, उमेश केसरी, मनोज सोनकर, कृष्णा तिवारी, सतीश केशरी, अंजनी जायसवाल, आनंद अग्रहरि, विनोद पटेल, आशीष अग्रहरि आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।