0 विन्ध्याचल पहुँचने वाले विभिन्न मार्गो पर पैच/मरम्मत का कार्य 20 सितम्बर तक पूर्ण कराने का निर्देश
0 जिलाधिकारी द्वारा पैच रिपेयर कार्य, पूर्ण सड़को का किया गया निरीक्षण
0 प्रशासनिक भवन में अधिकारियों के साथ बैठक कर कार्यो के प्रगति की ली गयी जानकारी
मीरजापुर।
माँ विन्ध्यवासिनी देवी के धाम विन्ध्याचल में आगामी 25/26 सितम्बर 2022 से प्रारम्भ होने वाले नवरात्र मेला के तैयारियो के दृष्टिगत जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार द्वारा प्राशासनिक भवन में नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह एवं लोक निर्माण विभाग, गंगा प्रदूषण एवं नगर पालिका परिषद के अधिकारियो के साथ बैठक कर मेला क्षेत्र में कराये जा रहे कार्यो के प्रगति की समीक्षा की गयी। समीक्षा के उपरान्त जिलाधिकारी द्वारा बरतर तिराहे से दूधनाथ तिराहा तक के सड़क मरम्मत/पैचिंग कार्य का भ्रमण कर निरीक्षण किया गया।
लाल भैरव मन्दिर से बरतर तिराहा तक के सड़क निर्माण कार्य के बारे में बताया गया कि जल निगम के द्वारा कार्य कराया जाना है, जो 20 सितम्बर 2022 तक पूर्ण करा लेने का आश्वासन दिया गया हैं। जिलाधिकारी द्वारा मीरजापुर से विन्ध्याचल मार्ग पर इमामबाड़ा से जान्हवी होटल तक एक किलोमीटर तथा जान्हवी होटल से लोहिया तालाब दो किलोमीटर तक एवं लोहिया तालाब से ओझला पुल तक की सड़क मरम्मत/पैच रिपेयर कार्य का निरीक्षण किया गया।
लोक निर्माण विभाग के अधिकारियो के द्वारा बताया गया कि इन तीनो मार्गो पर पैच रिपेयर का कार्य पूर्ण करा लिया गया हैं। जिलाधिकारी के निरीक्षण में इमामबाड़ा से जान्हवी होटल तक सड़क मरम्मत कार्य संतोषजनक बताया गया। अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग द्वारा बताया गया कि ओझला पुल से लाल भैरव मन्दिर कुल चार किलोमीटर पैच रिपेयर का कार्य प्रगति पर है जो समय रहते पूर्ण करा लिया जायेगा।
भैरव मन्दिर से बरतर तिराहा तक कुल 05 किलोमीटर तथा बरतर तिराहा से पटंेगरा नाला तक कुल 06 किलोमीटर तथा पटंेगरा नाला से शिवपुर रेलवे ओवरब्रिज तथा शिवपुर रेलवे ओवरब्रिज से एन0एच0-35 तक जल निगम/गंगा प्रदूषण द्वारा कार्य कराया जाना है, परियोजना प्रबन्धक जल निगम द्वारा बताया गया कि उपरोक्त सभी सड़को ब्लैक टाप तक का कार्य श्रद्धालुओ के आवागमन हेतु समय रहते पूर्ण करा लिया जायेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि कंाट्रैक्टरो एवं मशीनो की संख्या में बढ़ोतरी कर कार्य को 20 सितम्बर 2022 तक अनिवार्य रूप से पूर्ण करा लिया जाय।
समीक्षा के दौरान यह भी बताया गया कि राम गया घाट मार्ग, शिवपुर से रामगया घाट तक जल निगम के द्वारा रिपेयर का कार्य कराया जाना है, जिसमें 400 मीटर तक सड़क पैच रिपेयर कार्य पूर्ण करा लिया गया हैं। नगर मजिस्ट्रेट द्वारा रामगया घाट मार्ग से बिड़ला गेस्ट हाउस तथा कालीखोह मन्दिर मार्ग से एन0एच0-35 मार्ग तक कार्य निरीक्षण के दौरान संतोषजनक पाया गया। जिलाधिकारी द्वारा बैठक के अपने निरीक्षण में भैरव मन्दिर से बरतर तिराहा तक तथा ओझला ब्रिज से भैरव मन्दिर तक का स्थलीय निरीक्षण भी किया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि मीरजापुर लाल हनुमान मन्दिर/तहसील चैराहा के पास पटेल चैराहा तक जाने वाले मार्ग को तत्काल मरम्मत कराते हुये ब्लैक टाप करते हुये आवागमन हेतु पूर्ण करा लिया जाय। इसी प्रकार जिलाधिकारी विन्ध्याचल के पुरानी वी0आई0पी0 मार्ग पर इधर उधर पड़े हुये पत्थरो को व्यवस्थित करने तथा विन्ध्य कारीडोर परिक्रमा पथ पर निर्माणाधीन क्षेत्र को टीन लगाकर बैरीकेटिंग करने तथा इधर उधर पड़े हुये मलबे को हटाकर श्रद्धालुओ के आवागमन हेतु बनाने का निर्देश राजकीय निर्माण निगम को दिया। इसी प्रकार पक्का घाट सहित मन्दिर पहुँच वाले सभी मार्गो एवं गलियो को भी दुरूस्त व साफ सफाई के निर्देश दिये गये।
समीक्षा के दौरान अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद मीरजापुर के द्वारा बताया गया कि पूरे मेला क्षेत्र में साफ सफाई एवं नालियो की सफाई का कार्य युद्ध स्तर पर कराया जा रहा हैं। घाटो पर सफाई कार्य के साथ-साथ 150 अस्थायी शौचालयो का निर्माण, तीन छोटी नालियो पर आवागमन हेतु पैचिंग/पटान का कार्य तथा घाटो पर 800 मीटर के कच्चे रास्ते पर मरम्मत कार्य कराया जा रहा है जो 23 सितम्बर 2022 तक शत प्रतिशत कार्य पूर्ण करा लिया जायेगा। उन्होने बताया कि मेला में आने वाले दर्शनार्थियो के सुविधा के दृष्टिगत 35 स्थानो पर बैरीकेटिंग, तथा घाटो पर भी बैरीकेटिंग का कार्य भी 23 सितम्बर 2022 तक पूर्ण करा लिया जायेगा। जिलाधिकारी द्वारा घाटो तथा मन्दिर के आस पास पर्याप्त सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश देते हुये कहा कि शिफ्टवार सफाई कर्मियो की ड्यूटी लगाते हुये कर्मचारियो की सूची मोबाइल नम्बर सहित सम्बन्धित जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा कंट्रोल रूम में भी उपलब्ध करा दिया जाय। जिलाधिकारी ने नगर मजिस्ट्रेट से कहा कि वन विभाग तथा थानाध्यक्ष विन्ध्याचल से समन्वय स्थापित करते हुये काली खोह मन्दिर मार्ग पर अतिक्रमण करने वाले लोगो के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये अतिक्रमण खाली कराया जाय। उन्होने कहा कि किसी भी दशा में सड़को पर अतिक्रमण कर दुकान नही लगाया जायेगा।