भदोही

कई ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालय के अपूर्ण निर्माण पर सचिव, ग्राम प्रधान, प्रशासक पर होगी वसूली/दंडात्मक कार्यवाही

भदोही। 

शासन के निर्देशानुसार जिला पंचायत राज अधिकारी राकेश कुमार यादव ने प्रत्येक ग्राम पंचायतों में वित्त आयोगों व मनरेगा तथा चयनित ग्रामों में पी0आई0जी0एफ, वित्त आयोग व मनरेगा से सामुदायिक शौचालयों का निर्माण मानके अनुसार पूर्ण कराते हुए उसका उपयोग/संचालन सुनिश्चित किये जाने हेतु महिला स्वयं सहायता समूह को हस्तान्तरित कर उसे निर्धारित धनराशि प्रत्येक माह दिये जाने के निर्देश है।

जिलाधिकारी  द्वारा दिये गये निर्देश के अनुपालन में जनपद के विकास खण्डों के ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालयों के निर्माण का निरीक्षण नामित अधिकारी द्वारा किया गया। विकास खण्ड अभोली व औराई की प्राप्त रिपोर्ट में निम्नलिखित ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालय शत-प्रतिशत निर्मित नही पाये गये। जिलाधिकारी महोदया द्वारा दिए गये निर्देश के क्रम में उक्त हेतु जिम्मेदार सचिव, ग्राम प्रधान व प्रशासक से उ0प्र0 पंचायती राज अधिनियम के सुसंगत धाराओं में दिए गये प्राविधानों के तहत वसूली/दंण्डात्मक कार्यवाही की जा रही है।

सत्यापन में अपूर्ण पाये गये सामुदायिक शौचालयों का विवरण, विकास खण्ड अभोली में हरदुआ, प्रयागपुर, मसुधी, नागमलपुर, नेवादा रोही, सरायरूद्धी, असईपुर, चकगुमानी, मउरामशाला, दशवतपुर, नीबी, ख्योखर, नवलपुर, विकास खण्ड औराई में गिर्दबडगॉव, कुनबीपुर, उगापुर, सरौली, डेरवॉ, बर्जीकला, मूलापुर, बेजवॉ, भरतपुर, माधोपुर, भवनाथपट्टी, माधोसिंह, विशुनपुर, मवैया हरदोपट्टी, मेदनीपुर, द्वारिकापुर, ईटवा, चकजुड़ावन, नटवॉ सम्मलित है।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!