चुनार, मिर्जापुर।
गुरूवार को उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारी व सदस्यों ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी नीरज पटेल को सौंपा। गुरुवार को उद्योग व्यापार मण्डल के नगर अध्यक्ष मु० यासीन राइन के नेतृत्व में प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपते हुए मु०राइन ने कहा कि ऑनलाईन ट्रेडिंग व्यापार के कारण देश के सात करोड़ व्यापारियों का व्यापार धीरे धीरे नष्ट हो रहा है।
सरकार को ऑनलाइन ट्रेडिंग पर 20% अतिरिक्त जी एस टी लगाया जाय।ऑनलाइन ट्रेडिंग व्यापार के लिए पंजीकरण की अनुमति न दिया जाए।एफ डी आई पर अंकुश लगाया जाय।वहीं मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन में चुनार पक्का पुल पर लोहे की जाली व लाइट लगाने की भी मांग की। जिससे पुल से गंगा नदी में कूदकर मरने की घटनाओं को रोका जा सके।
इस दौरान अफसर अली, संजय साहू, अनिल गुप्ता, संतोष गुप्ता शेरू, महेंद्र वर्मा, आदित्य गुप्ता पदयात्री, धनुर्धारी यादव, प्रदीप साहू, दीपचंद मोदनवाल, अख्तर अली, पारस नाथ गुप्ता, राधेश्याम गुप्ता, अजीज भाई, पवन जायसवाल, मोनू वर्मा सहित बड़ी संख्या में व्यापारी उपस्थित रहे।