पड़री, मिर्ज़ापुर।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पड़री का औचक निरीक्षण गुरुवार को दोपहर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ राजेन्द्र प्रसाद ने पीएचसी पहुँचकर किया। सीएमओ ने मरीजो से हॉस्पिटल की ब्यवस्था व दवा उपचार के विषय के जानकारी ली। उसके बाद हॉस्पिटल के स्टॉप उपस्थिति रजिस्टर, दवा स्टॉक रजिस्टर, दवा वितरण रजिस्टर, जननी सुरक्षा केंद्र, वैक्सिनेशन सेंटर एवं साफ सफाई व दवाओं के रख रखाव के बारे में हॉस्पिटल के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ आनंद कुमार सिंह से राष्ट्रीय कार्यक्रमो व चलाये जा रहे योजनाओं के विषय मे जानकारी ली।
हॉस्पिटल के कार्यरत कर्मचारियों के प्रोन्नत सम्बंधित समस्या (हेल्थ विजिटर प्रशिक्षण) के तत्काल निषतारण हेतु हॉस्पिटल के बाबू को आदेशित किया। सीएमओ के साथ मे आये डॉ यु एन सिंह डीटीओ जो वर्तमान में आयुष्मान भारत योजना के नोडल अधिकारी है ने आयुष्मान कैम्पो का निरीक्षण किया और कार्ड के विषय मे उसके उपयोगिता व विभिन्न विन्दुओ पर बताया।
इस मौके पर फैमिली प्लानिंग नोडल मनोज त्रिपाठी, आशीष राज सिंह, यूनिसेफ के प्रतिनिधि अखिलेश कुमार, रेखा मधुकर, जितेंद्र कुमार, शुभम पांडेय, मनीष श्रीवास्तव, सतीश वर्मा, इजहार अहमद समेत हॉस्पिटल के अन्य स्टाप उपस्थित रहे।