क्राइम कंट्रोल

धोखाधड़ी करने वाले 02 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार कब्जे से 1.68 किग्रा पीली धातु बरामद

मिर्जापुर। 
थाना विंध्याचल पर गुरुवार को वादी ओम प्रकाश उर्फ दीपक यादव पुत्र अमृलाल यादव निवासी अघौली थाना कोतवाली देहात मीरजापुर द्वारा लिखित बावत नकली सोने की नंदी बैल की मूर्ती धोखाधड़ी से बेचकर वादी का ₹ 1.5 लाख हड़प लेने के सम्बन्ध में दी गयी। थाना विंध्याचल पर धारा-406, 420 भादवी बनाम भगवान दास व 07 अन्य अज्ञात के विरूद्ध पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी।
पुलिस अधीक्षक ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए अभियुक्तों की यथाशीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु प्रभारी निरीक्षक विंध्याचल को निर्देश दिया गया था। अनुक्रम में आज दिनांक 15.09.2022  को उनि रवीकांत मिश्रा चौकी प्रभारी गैपुरा मय पुलिस बल द्वारा प्राप्त मुखबीर की सूचना के आधार पर विंध्याचल क्षेत्र से 02 व्यक्तियों भगवाद दास बिंद पुत्र कमला शंकर बिंद, अजय बिंद पुत्र स्व0 रामराज बिंद निवासीगण बोलीपुर थाना विंध्याचल मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से 04 अदद पीले धातु का गोलाकार वस्तु वजन करीब 568 ग्राम तथा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित 01 अदद पीले धातु की नंदी की मूर्ती वजन करीब 1.115 किग्रा बरामद किया गया।
अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया गया की उनका एक 7-8 सदस्यीय ग्रुप है जो नकली सोने की मूर्ती, गिल्लियां, कछुआ लोगों को दिखाकर असली सोने का होने का भ्रम पैदा कर रूपया पैसा ले लेते है। गिरफ्तारी व बरामदगी करने मे
उनि रवीकांत मिश्रा चौकी प्रभारी गैपुरा थाना विंध्याचल मय टीम शामिल रहे।
।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!