मिर्जापुर।
15 सितम्बर 2022 को 2635 वें दिन अनवरत पौध रोपण के क्रम में खेल क्रान्ति एवं पर्यावरण शुद्धिकरण फाउंडेशन द्वारा संचालित पर्यावरण शुद्धिकरण अभियान के संस्थापक,सचिव,अनिल कुमार सिंह,ग्रीन गुरु जी, मा. मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ जी द्वारा गंगा सेवक सम्मान से सम्मानित,प्रवक्ता ,शारीरिक शिक्षा,शान्ति निकेतन इण्टर कॉलेज,पचोखरा,मीरजापुर,हिमालय उड बैज स्काउट , जिला सदस्य ,नमामी गंगे, जिला गंगा संरक्षण समिति, जिला पर्यावरणीय समिति, मीरजापुर, तहसील खेल विकास संवर्धन समिति, मड़िहान द्वारा 01 जुलाई 2015 से अनवरत प्रति दिन किये जा रहे पौध रोपण के 2636 वें दिन के क्रम में क्षेत्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता,2022, 19 वर्षीय बालक के आयोजन स्थल किसान इण्टर कॉलेज,राजगढ़,मीरजापुर के परिसर में राज्य बृक्ष, अशोक का रोपण प्रधानाचार्य, चन्द्रदीप सिंह के साथ ग्रीन गुरु जी ने किया।
पौध रोपण के समय विद्यालय के प्रवक्ता,विनोद कुमार सिंह जो ग्रीन गुरु जी के बड़े भाई है, के साथ विद्यालय के शिक्षक गण,दीप नारायण सिंह,अरुण कुमार व बिरजू रहे।
साथ ही राम राज ऑटो सेल्स,बगौड़ा,हीरो एजेंसी, जो क्षितिज हीरो की सब एजेंसी है, के मालिक , नीतीश कुमार सिंह को गुड़हल का पौध भेंट करने के साथ श्री नारायण सिंह,पूर्व प्रधान,व सत्य पांडेय,रीजनल ट्रेनर एमवे इंडिया लिमिटेड को संयुक्त रूप से इकजोरा या रुक्मिणी का पौध सप्रेम भेंट किया।
इस अवसर पर ग्रीन गुरु जी ने बतलाया कि लगातार प्रति दिन जगह-जगह पौध रोपण का उद्देश्य हरा – भरा रहे धरा, पर्यावरण शुद्ध रहे लोगो मे पौध रोपण व संरक्षण के प्रति जागरूकता लाना है।