मिर्जापुर।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में एकल अभियान अंचल मीरजापुर में आदिवासी वनवासी ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों के लिए आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मां विंध्यवासिनी देवी के सेवक नगर विधायक पंडित रत्नाकर मिश्रा, कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत कछवा के पूर्व अध्यक्ष अजय उपाध्याय एवं भारतीय जनता के प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के संयोजक जाह्नवी तिवारी, सम्मानित अतिथि सभासद घंटाघर अशोक यादव, प्रमुख समाजसेवी आशू सोनी के द्वारा किया गया।
मुख्य अतिथि पंडित रत्नाकर मिश्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री जी का सपना कभी पूरा होगा जब ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को खेलकूद और शिक्षा के माध्यम से उपलब्ध सुविधाओं को पहुंचाया जाएगा।
मिर्जापुर अंचल के अंचल अध्यक्ष इंजीनियर विवेक बरनवाल ने कहां की ऐसे आदिवासी वनवासी ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों के लिए जो भी कार्यक्रम आयोजित हो, उसमें समाज बढ़-चढ़कर सहयोग करें जिससे कि इन बच्चों को भी विश्व पटल पर पहुंचाया जा सके।
कार्यक्रम के आयोजन में कार्यक्रम के संयोजक मिर्जापुर अंचल के सचिव सौरभ श्रीवास्तव, सहसंयोजक ग्राम उत्थान समिति के अंचल अध्यक्ष सौरभ मिश्रा, सहसंयोजक युवा समिति के अंचल अध्यक्ष सम्राट कमलेश मौर्य, युवा समिति के उपाध्यक्ष अमित प्रजापति, समिति के अध्यक्ष अनुज उमर, शिक्षा समिति के पदाधिकारी भूपेन्द्रर सिंह, सरीश श्रीवास्तव, चिकित्सा समिति के अध्यक्ष संदीप श्रीवास्तव, टि एन द्विवेदी आदि पदाधिकारियों का कार्यक्रम के आयोजन में विशेष सहयोग के लिए मिर्जापुर अंचल के अंचल अध्यक्ष इंजीनियर विवेक बरनवाल ने आभार व्यक्त किया।