खेल खिलाड़ी

प्रतिभाएं आज भी गाँवो में विद्यमान, बस पहचानने की है जरूरत- मनोज जायसवाल

0 आदिवासी वनवासी ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों के लिए आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता के समापन

मिर्जापुर। 

रविवार को एकल विद्यालय अंचल मीरजापुर में आदिवासी वनवासी ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों के लिए आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल, अंचल समिति के अध्यक्ष इं विवेक बरनवाल, कार्यक्रम के अथिति गोवर्धन यादव सभासद चौबे, सभासद रुखड़घाट विनोद मौर्य ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्जवलन करके किया।

अंचल अध्यक्ष विवेक बरनवाल ने आये हुए समस्त अतिथियों का माल्यार्पण, अंगवस्त्रम और स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। मुख्य अतिथि मनोज जायसवाल ने बताया कि प्रतिभाएँ आज भी गाँवों में भरी है बस उसे पहचानने की आवश्यकता है, जिसे इस एकल अभियान ने इस मुहिम से एक अच्छी शुरुआत की है और कहा कि प्रधानमंत्री जी का सपना कभी पूरा होगा जब ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को खेलकूद और शिक्षा के माध्यम से उपलब्ध सुविधाओं को पहुंचाया जाएगा।

सभासद गोवर्धन यादव ने भी बच्चों को अपना आशीर्वाद दिया। मुख्य अतिथि ने इस खेलकूद के दौड़, लम्बी कूद, ऊँची कूद, कुश्ती और कबड्डी प्रतियोगिता के प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले समस्त खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम संयोजक मिर्जापुर अंचल के सचिव सौरभ श्रीवास्तव, सहसंयोजक ग्राम उत्थान समिति के अंचल अध्यक्ष सौरभ मिश्रा, सहसंयोजक युवा समिति के अंचल अध्यक्ष सम्राट कमलेश मौर्य, युवा समिति के उपाध्यक्ष अमित प्रजापति, समिति के अध्यक्ष अनुज उमर, शिक्षा समिति के पदाधिकारी विनय सिंह, चिकित्सा समिति के अध्यक्ष संदीप श्रीवास्तव, टी एन द्विवेदी, सुमित, हर्ष, श्याम, मनीष दुबे, प्रणव दुबे, अनिल जायसवाल आदि पदाधिकारियों को कार्यक्रम के आयोजन में विशेष सहयोग के लिए सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य रेफरी अनिल कुमार सिंह, संतोष कुमार सिंह, लवकुश शुक्ला, अफसर खान ने मुख्य भूमिका अदा की। कार्यक्रम का सफल संचालन संतोष कुमार सिंह जी ने किया। इस अवसर पर संच के सभी प्रमुख, शिक्षिकाएं और शिक्षक समेत पूरा एकल परिवार मौजूद था।

एकल अभियान खेल कूद प्रतियोगिता के समापन पर ग्रीन गुरु ने किया पौधरोपण 

मिर्जापुर। 
18 सितम्बर 2022 को 2638 वें दिन अनवरत पौध रोपण के क्रम में खेल क्रान्ति एवं पर्यावरण शुद्धिकरण फाउंडेशन द्वारा संचालित पर्यावरण शुद्धिकरण अभियान के संस्थापक सचिव अनिल कुमार सिंह ग्रीन गुरु द्वारा जीवित्पुत्रिका ब्रत एवं दो दिवसीय एकल अभियान अंचल ग्रामीण खेल कूद प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर शेम्फोर्ड स्कूल बसही परिसर में बारहमासी सहजन के पौध का रोपण विद्यालय के उपप्रधानाचार्य संतोष कुमार पटेल राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त स्काउट के साथ रेफरी का कार्य करने जाने के दौरान किया।
पौधरोपण के समय अफसर खां, लवकुश शुक्ला, दीप नारायन सिंह, आयुष सिंह, आराध्य सिंह, विकास कुमार, अशोक कुमार व अन्य लोग साथ रहे। इस अवसर पर ग्रीन गुरु ने बतलाया कि लगातार प्रति दिन जगह-जगह पौध रोपण का उद्देश्य हरा -भरा रहे धरा, पर्यावरण शुद्ध रहे। लोगो मे पौध रोपण व संरक्षण के प्रति जागरूकता लाना है।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!