घटना दुर्घटना

मुर्गी चूजा लदा पिकअप बैल से टकराकर पलटी, चार हजार चूजे मृत

0 सड़क किनारे पड़े मृत बैल को कुत्ते नोच नोच कर खाने लगे है
मिथिलेश अग्रहरि
पड़री, मीरजापुर।
 वाराणसी मीरजापुर (एनएच सेवेन) मार्ग पर पड़री के पास मुर्गी के चूजो से लदी एक पिकअप बैल से टकराकर संतुलन बिगड़ने से पलट गई, जिसमे पिकप चालक कल्लूराम निवासी उरुवा मेजा इलाहाबाद घायल हो गया। जबकि लगभग चार हजार चीजो की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार हाईवे पर बीती रात पड़री गांव के समीप मीरजापुर से मुर्गी के बच्चों को लेकर बिहार जा रही पिकअप 407 हाइवे पर बैल से टकरा गई। टकराने के उपरांत पिकप वही पलट गई, उसमें लदे 7500 मुर्गी के बच्चों में 4000 से अधिक बच्चे दब कर मर गए। चालक कल्लूराम निवासी उरुवा मेजा इलाहाबाद घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बीच सड़क में पड़े बैल को सडक के किनारे करवा दिया और मृत पड़े बैल को छोड़कर चले गए।
सुबह होते ही सड़क किनारे पड़े मृत बैल को कुत्ते नोच नोच कर खाने लगे। उधर ग्रामीणों का कहना है की सड़क पर मृत पड़े बैल से जहाँ वातावरण दूषित होगा, वही लोगों को भीसड इस गर्मी में सास लेने में भी काफी दिक्कत होगा। ऐसे में ग्रामीणों ने जिम्मेदार लोगों से मृत बैल को सड़क से दूर हटवाने की माग की है।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!