0 प्राथमिक स्वास्थ केंद्र कमासिन मे स्वास्थ्य मेले का किया शुभारंभ
मिर्जापुर।
प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर कोन ब्लाक के न्यू प्राथमिक स्वास्थ केंद्र कमासिन में सेवा पखवाड़ा आरम्भ किया गया। केन्द्र का शुभारंभ फीता काट कर भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य मनोज श्रीवास्तव ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सेवा करने का अवसर और क्षमता बड़े ही भाग्य से मिलता हैं। इस अवसर की सार्थकता मुरझाए चेहरे पर मुस्कान लाने पर ही है।
श्री श्रीवास्तव ने कहा कि सेवा के अवसर की तलाश कर लोगों के जीवन में स्थाई खुशहाली बिखेरने का मंत्र प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिया है । झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया। बेघर को घर, गरीबों को आयुष्मान कार्ड, मुफ्त अनाज, गैस सिलेंडर तमाम योजनाओं के माध्यम से कई पीढ़ियों तक पढ़ा जानें वाला इतिहास मोदी ने भावी पीढी के लिए लिखा है। श्री श्रीवास्तव ने कहा कि मानव जीवन की सार्थकता किसी को रुलाने की नहीं, रो रहे लोगों के चेहरे पर मुस्कान बिखेरने की हैं। जब व्यक्ति स्वस्थ होगा तभी वह पूरी ऊर्जा के साथ देश, समाज और परिवार के विकास में योगदान कर सकता है।
किसी को हंसाने वाला भगवान के समान होता है, रुलाने के लिए इंसान नहीं जानवर ही काफ़ी है। जिन्हे देख लोगों की घिग्घी बंध जाती हैं। जानवर रुला सकते है पर वह राहत नहीं दे सकते। उन्होंने देश व समाज के विकास के लिए सेवा कर मानव जीवन को सार्थक करने की बात कही। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी कोन मंडल के अध्यक्ष दीपक सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष उमेश सिंह, जिला कार्यसमिति सदस्य रविशंकर साहू पूर्वी नगर उपाध्यक्ष अंकुर श्रीवास्तव, संतोष गुप्ता एवं इन्द्रपति सिंह सहित तमाम नागरिक उपस्थित थे।