मिर्जापुर

नपाध्यक्ष मनोज जायसवाल ने चौबेटोला वार्ड में किया श्रमदान

मिर्जा़पुर। 
प्रधानमंत्री के जन्मदिन से भाजपा कार्यकर्ता सेवा पखवाड़ा मनि नपाे है। इस क्रम मे नपाध्यक्ष मनोज जायसवाल सोमवार सुबह भाजपा कार्यकर्ताओं, वार्ड के स्थानीय लोगो, सभासद एवं पालिका के अधिकारियों के साथ चौबेटोला वार्ड में साफ-सफाई कर श्रमदान किया। नपाध्यक्ष ने भी सुबह ही चौबेटोला वार्ड पहुँचकर चिनीहवा इनांरा और मन्दिर परिषर की साफ-सफाई कर श्रमदान किया।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने महात्मा ग़ांधी के स्वच्छ भारत के सपने को सफल बनाने के लिये 2015 में स्वच्छ भारत मिशन शुरुआत की गयीं थी।देश मे स्वच्छता को लेकर अभूतपूर्व बदलाव देखने को मिला है। प्रधानमंत्री मोदी और महात्मा गांधी दोनों की स्वच्छता को लेकर विचारधारा एक ही है।इस मौके पर सभासद गोवर्धन यादव, जिला मंत्री नितिन,संदीप अग्रहरि, बाबूराम गुप्ता,प्रथम साहू, कमलेश मोदनवाल, अशोक यादव, गोपाल जी, पवन बरनवाल, शिवशंकर अग्रहरि, लालजी जायसवाल, अभय अग्रहरि, बब्लू माली, देवेन्द्र पाण्डेय आदि लोग उपस्थित रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!