रोजगार समाचार

23 से 25 सितंबर तक लगेगा ओडीओपी प्रदर्शनी: उपायुक्त उद्योग अशोक कुमार

मिर्जापुर। 
वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा देने के लिये जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केंद्र मीरजापुर के माध्यम से ओ०डी०ओ०पी० प्रदर्शनी का आयोजन किया जायेगा, जिसकी तैयारियां उपायुक्त उद्योग अशोक कुमार ने शुरू करा दी है। प्रदर्शनी में स्टॉल लगाने के लिये ओ०डी०ओ०पी० उत्पाद एवं स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने वालों से संपर्क किया जा रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वोकल फॉर लोकल पर बढ़ावा दे रहे हैं जिससे कि स्थानीय उत्पादों को भी बढ़ावा मिलें। जनपद में भी वोकल फॉर लोकल के तहत एक जनपद एक उत्पाद व हस्तशिल्पियों द्वारा निर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी आयोजित की जायेगी। समापन के अवसर पर मेला में स्टॉल लगाने वाले लोगों को विभाग की ओर से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा।
उपायुक्त उद्योग अशोक कुमार ने बताया कि वोकल फॉर लोकल के तहत एक जनपद एक उत्पाद व हस्तशिल्पियों द्वारा निर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी 23 से 25 सितंबर तक फन सिटी शिवाला महन्थ मीरजापुर में लगेगी। स्टॉल आरक्षित कराने के लिए 20 सितंबर तक कार्यालय जिला उद्योग केन्द्र पथरहिया मीरजापुर में संपर्क करें।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!