0 जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने परिचयात्मक प्रेसवार्ता कर पत्रकारो को बताया अपनी प्राथमिकताएं
0 मीडिया बंधुओ के सामंजस्य से जनपद में विकास का कार्यो को दी जायेगी गति
मीरजापुर।
जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने आज पूर्वान्ह 10 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के प्रेस प्रतिनिधियो से प्रेस वार्ता कर अपना परिचय देते हुये सभी मीडिया बंधुओ का भी परिचय प्राप्त किया। पत्रकार बंधुओ से वार्ता के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि पत्रकार बंधुओ का कार्य शासन, प्रशासन के लिये महत्वपूर्ण है वे हमारी बातो को जनता तक पहुॅचाये ताकि पत्रकार व प्रशासन के सामंजस्य से जनपद को विकास के पथ पर ले जाया जा सकें।
उन्होने अपनी प्रामिकताओ को गिनाते हुये बताया कि इस समय सबसे बड़ी प्राथमिकता नवरात्र मेला को सकुशल सम्पन्न कराना है जहाॅ देश दुनिया से आने वाले श्रद्धालुओ का सेवा करने का अवसर प्राप्त हुआ हैं। उन्होने कहा कि मेला में ऐसी व्यवस्थाए सुनिश्चित की जायेगी। आने वाले श्रद्धालुओ को किसी प्रकार की दिक्कत न होने पाये। उन्होने कहा कि शासन की प्राथमिकता वाले कार्यक्रमो एवं केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओ को गाॅव सुदूर अंचल में रहने वाले पात्र व्यक्ति तक पहुॅचाना हैं।
उन्होने कहा कि हमारा प्रयास रहेगा कि आने वाले प्रत्येक गरीब व पीड़ित व्यक्ति को प्राथमिकता पर न्याय दिलाया जा सकें। उन्होने अपने बारे में जानकारी देते हुये बताया कि 2013 बैच की आई0ए0एस0 एवं मूलतः हरियाणा प्रदेश की रहने वाली हैं। इसके पूर्व वे संतकबीर नगर में जिलाधिकारी पद पर आसीन रही तथा अन्य जनपदो में विभिन्न पदो पर कार्य उनके द्वारा किया गया।
प्रेस प्रतिनिधियो के द्वारा पूछे गये सवालो एवं उठाये गये नगर व जनपद की समस्याओ के बारे में बताते हुये कहा कि प्रेस प्रतिनिधियो के द्वारा जो भी समस्याये व सुझाव दिये गये है। उन पर अमल करते हुये निस्तारण कराया जायेगा। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि/रा0 शिव प्रताप शुक्ल के अलावा जनपद के सभी प्रिन्ट व इलेक्ट्रानिक मीडिया के पदाधिकारी प्रतिनिधि उपस्थित रहें।