0 ग्रामीण क्षेत्रो में भी साफ सफाई हेतु जिला पंचायत राज अधिकारी को किया गया निर्देशित
मीरजापुर।
जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने सभी नगर पालिकाओं/नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारियो को निर्देशित करते हुये कहा है कि वर्षा के दृष्टिगत अनेक संक्रामक बीमारियां की रोकथाम के लिये नगरीय क्षेत्रो में कीटनाशक दवाओ का छिड़काव तथा मच्छरो के रोकथाम हेतु अभियान चलाकर फागिंग कराया जाय। उन्होने कहा कि यह अभियान नगरीय क्षेत्र के सभी वार्डो के मोहल्लो गलियो, मलिन बस्तियो व अन्य कालोनियो में कराया जाय। ताकि संक्रामक बीमारियो से बचा जा सकें।
जिलाधिकारी जिला पंचायत राज अधिकारी को भी निर्देशित करते हुये कहा कि ग्रामीण क्षेत्रो में भी साफ सफाई व कीटनाशक दवाओ का छिड़काव कराया जाय उन्होने कहा कि विशेषकर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रो में जहाॅ से बाढ़ के बाद पानी कम हुआ हैं अभियान चलाकर कीटनाशक दवाओ का छिड़काव फागिंग कराने की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाय।