जन सरोकार

दिव्यांगों को मझवां प्रमुख द्वारा वितरित किया गया ट्राई साइकिल, सेवा पखवाड़ा” के तहत चलाया गया स्वच्छता अभियान

दिव्यांगों को मंझवा प्रमुख द्वारा वितरित किया गया ट्राई साइकिल, सेवा पखवाड़ा” के तहत चलाया गया स्वच्छता अभियान

कछवा/मिर्जापुर। 


देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के द्वारा 17 सितंबर 2022 से 2 अक्टूबर 2022 तक सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है इसी के अंतर्गत मंगलवार को मझवा ब्लाक परिसर में युवा ब्लॉक प्रमुख दिलीप कुमार सिंह के नेतृत्व में ट्राई साइकिल वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर तीन दिव्यांग लोगो में ट्राई साइकिल का वितरण हुआ।

इस अवसर पर मौजूद ब्लॉक प्रमुख दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि सेवा पखवारा कार्यक्रम अंतर्गत हमारे द्वारा तीन दिव्यांग भाइयों में ट्राई साइकिल का वितरण किया गया है। यथासंभव हमारी यही कोशिश रहती है कि गरीब, निर्धन, असहाय लोगों की मदद की जाए।

इनकी सेवा से बढ़कर कोई पुण्य का काम नहीं उन्होंने कहा कि समाज में ऐसे लोगों की मदद व सेवा करनी चाहिए।  उक्त मौके पर खंड विकास अधिकारी राजेश यादव, भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज सिंह, अरुण राय, सोनू यादव, समारू यादव, रमेश पटेल, दीपू श्रीवास्तव, ग्राम विकास अधिकारी समाज कल्याण मौजूद रहे।

“सेवा पखवाड़ा” के तहत चलाया गया स्वच्छता अभियान

कछवा। प्रधानमंत्री के जन्म दिवस से लेकर 2 अक्टूबर तक चलने वाले सेवा पखवाड़ा के तहत मझवा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मितई में मंगलवार को भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज सिंह के नेतृत्व में सेवा पखवाड़ा के तहत स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसमें भाजपा के पदाधिकारियों के साथ ग्रामीणों ने भी इस अभियान में अपना योगदान दिया इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज सिंह ने कहां की सेवा पखवाड़ा के तहत होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में हमारी गठित कमेटी द्वारा आला अधिकारियों के निर्देश के अनुसार कार्य करेगी जिसमें हम लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे। इस अवसर पर अमित तिवारी, पांचू राजभर, प्रतीक, वीरेंद्र तिवारी, डब्लू आदि लोग मौजूद रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!