0 सभी 12 ब्लाक के चयनित अमृत सरोवर पर होगा वृहद वृक्षारोपण
0 गांधी जयंती के अवसर पर कमिश्नर करेंगे समापन
मिर्जापुर।
मंगलवार को सिटी विकास खंड अंतर्गत ग्राम पंचायत लोहंदी कला स्थित अमृत सरोवर के किनारे जिला होमगार्ड्स कमांडेंट बीके सिंह के नेतृत्व मे बृहद वृक्षारोपण संपन्न हुआ। स्थानीय ग्राम प्रधान संतोष यादव के नेतृत्व में ग्रामवासियो एवं होमगार्ड विभाग के सहयोग से लगभग 150 पौधे लगाए गए। पौधो मे आम, अमरूद, सागौन, नींबू एवं अन्य वृक्ष शामिल रहे।
इस अवसर पर उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए जिला होमगार्ड्स कमांडेंट बीके सिंह ने कहा कि होमगार्ड्स विभाग द्वारा जल एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के दृष्टिगत 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक प्रत्येक जनपदों में चिन्हित अमृत सरोवरों पर वृक्षारोपण एवं जल संरक्षण हेतु प्रेरक व सामाजिक चेतना जागृत करने हेतु व्यापक स्तर पर कार्यक्रम किया जा रहा है।
जिला कमाण्डेन्ट होमगार्ड्स द्वारा जनपद के समस्त ब्लाकों मे निर्मित एक-एक अमृत सरोवरों का चयन करते हुए 17 सितम्बर 2022 से लगातार वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें प्रत्येक ब्लाक के समस्त होमगार्ड्स जवानों द्वारा अपने-अपने ब्लाकों में चयनित अमृत सरोवरों पर वृक्षारोपण कर रहे है।
उन्होने बताया कि अभियान का शुभारम्भ प्रधानमंत्री मोदी जी के जन्मदिवस पर राजगढ़ स्थित अमृत सरोवर पर पूर्व राज्य मंत्री सम्प्रति विधायक रमाशंकर सिंह पटेल द्वारा वृक्षारोपण का कार्यक्रम करके किया गया था। कार्यक्रम का समापन महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के जयंती के अवसर पर योगेश्वर राम मिश्र आयुक्त विन्ध्याचल मण्डल द्वारा समापन किया जायेगा।