पड़री, मीरजापुर।
शारदीय नवरात्र के मद्देनजर थाना पड़री के प्रांगण में बुद्धवार को पीस कमेटी की बैठक क्षेत्राधिकारी सदर शैलेन्द्र कुमार त्रिपाठी के मौजूदगी में सम्पन्न हुआ। जिसमें आगामी दुर्गापूजा व रामलीला को शांतिपूर्ण व आपसी सौहार्द के साथ मनाए जाने के लिए बैठक में उपस्थित लोगों से अपील की गई।उपस्थित लोगों से प्रभारी निरीक्षक माधव सिंह ने त्योहार को शांत वातावरण में मनाने को कहा वही क्षेत्रवासियो ने क्षेत्र के प्रमुख देवी मंदिरों में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए जाने और सुबह शाम बिजली आपूर्ति कराने की मांग की।
बताया कि पड़री थाना क्षेत्र में कुल 36 दुर्गा प्रतिमा व 13 जगहों पर रामलीला का मंचन किया जाता है जिसको लेकर पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुई। इस मौके पर ग्राम प्रधान व्यासजी बिंद, रामदेव सरोज, अभय त्रिपाठी, अश्वनी सिंह, भाजपा जिला महामंत्री प्रमोद कुमार सिंह, दिनेश अग्रहरी, संजय दुबे, ग्राम प्रधान पंकज पांडेय, दीपक कुमार, देवमणि दुबे उर्फ मख्खड़ दुबे सहित क्षेत्र के तमाम लोग बैठक में मौजूद रहे।