मिर्जापुर।
जिले के सर्किल सदर अंतर्गत थाना कोतवाली देहात, कछवा, चील्ह, पड़री, महिला थाना के लंबित विवेचनाओं के संबंध में बुधवार को पुलिस उप महानिरीक्षक विंध्याचल परिक्षेत्र आर0पी0 सिंह द्वारा समीक्षा की गई तो पाया गया कि सदर सर्किल की विवेचनाओं की स्थिति संतोषजनक नहीं है, जो विवेचना लंबित हैं उन विवेचनाओं का सम्यक ज्ञान न ही क्षेत्राधिकारी न ही थाना प्रभारी को है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि इनके द्वारा अपने अधीनस्थों की विवेचनाओं की समीक्षा सतही ढंग से नहीं किया जा रहा है और पर्चाजात विलंब से क्षेत्राधिकारी कार्यालय में भेजा जा रहा है। इस संबंध में क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया कि अर्दली रूम माध्यम से लंबित विवेचनाओं की समीक्षा करें।
विगत वर्ष की तुलना में गैंगेस्टर/गुंडा/110 जी की कार्रवाई संतोषजनक नहीं है, बीट सूचना दर्ज कराकर अवलोकन करे कि कार्यवाही किया गया है कि नही तथा भूमि विवाद से संबंधित प्रकरणों को थाना दिवस रजिस्टर में अंकित कराकर राजस्व विभाग की टीम के साथ समन्वय स्थापित कर समाधान कराना सुनिश्चित करें। विवेचनाओं का पर्यवेक्षण किया गया जिसमें महिला संबंधित अपराधो, माफियाओं तथा थाने व जनपद के टॉप -10 अपराधियों के विरुद्ध गुंडा, गैंगस्टर,14(1) के अंतर्गत जब्तीकरण कराते हुए ऐसे अपराधियों का जमानत निरस्तीकरण कराते हुए त्वरित कार्रवाई व कठोरतम कार्यवाही करने हेतु पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया गया है।
चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु सांयकालीन व रात्रि गश्त को प्रभावशाली बनाया जाय। रात के समय थानों से पैदल गश्त जरूर करें। रात को टोल नाकों, एटीएम व बैंक सुरक्षा में तैनात कर्मचारियों को चेक करें। डायल 112 व मोबाइल संबंधित क्षेत्र में प्रभावी रूप से गश्त करें। शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में चल रहे शराब के अवैध निष्कर्सन के प्रति सख्त कार्रवाई कर उन्हें बंद करवाएं जाय।
सोशल मीडिया पर बच्चा चोरी की अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध होगी कार्रवाई
डीआईजी ने कहा कि सोशल मीडिया पर प्रसारित (वायरल) होने वाली खबरों गतिविधियों पर सतर्क दृस्टि रखी जाए और कोई प्रतिकूल तथ्य पाए जाने पर तत्परता से कार्यवाही की जाए। वर्तमान में सोशल मीडिया का इस्तेेमाल बहुत अधिक बढ़ गया है। अधूरी जानकारी और बिना तथ्यों के साथ कुछ लोग निजी स्वार्थ के लिए गलत खबरें और सूचना प्रसारित करते हैं। इससे कानून व्यवस्था में बाधा उत्पन्न होती हैं। ऐसे लोग सुनियोजित तरीके से विभिन्न वर्गों, समुदायों के बीच वैमनस्यता पैदा करने की कोशिश करते हैं। अब ऐसे लोग पुलिस की नजर से नहीं बच पाएंगे।
इस प्रकार के शरारती तत्वों के विरुद्ध शख्त कार्यवाही की जाएगी। आगामी त्यौहार नैवरात्रि, दुर्गापुजा, दशहरा को शांति व सौहार्दपूर्वक मनाये जाने एंव वर्तमान मे बच्चा चोरी की बढ़ रही अफवाहों/ झूठी खबरों पर विश्वास न किये जाने और पुलिस का सहयोग करने के लिए आम जनमानस को जागरुक किये जाने के निर्देश दिये। बच्चा चोरी की किसी प्रकार की अफवाह व घटना फैलाने वालों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाय।