0 मण्डलायुक्त द्वारा विकास कार्यो, राजस्व वसूली एवं कानून व्यवस्था के प्रगति की गयी समीक्षा
मिर्जा़पुर।
आयुक्त विन्ध्याचल मण्डल योगेश्वर राम मिश्र एवं उप पुलिस महानिरीक्षक श्री राकेश प्रकाश सिंह के द्वारा आज आयुक्त कार्यालय सभागार में शासन की विकास प्राथमिकता कार्यक्रमो से सम्बन्धित बिन्दुओ पर प्रगति समीक्षा, कानून व्यवस्था, कर करेत्तर, राजस्व वसूली, नगर विकास, सिचाई, सड़को का निर्माण व मरम्मत सहित अन्य विकास कार्यो के प्रगति की बिन्दुवार समीक्षा की गयी। बैठक में जिलाधिकारी मीरजापुर दिव्या मित्तल, भदोही गौरांग राठी, सोनभद्र चन्द्र विजय सिंह, पुलिस अधीक्षक मीरजापुर संतोष मिश्रा, पुलिस अधीक्षक सोनभद्र, भदोही, अपर आयुक्त प्रशासन रमेश यादव, संयुक्त विकास आयुक्त सुरेश चन्द्र मिश्र, वन संरक्षक, अपर जिलाधिकारी मीरजापुर शिव प्रताप शुक्ल, अपर जिलाधिकारी सोनभद्र व भदोही के अलावा के अन्य सभी सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।
बैठक में आयुक्त ने विद्युत की समीक्षा करते हुये सरकारी विभागो में विद्युत बिल वसूली प्रतिशत जनपद मीरजापुर में 54.23 प्रतिशत, भदोही में 34.61 प्रतिशत एवं सोनभद्र में 70.22 प्रतिशत है। उन्होने कहा कि जनपद मीरजापुर व भदोही में प्रगति कम सुधार लाने का निर्देश दिया। विद्युत ट्रिपिंग अभी तक ठीक न कराने जाने नाराजगी व्यक्त करते हुये ठीक कराने का निर्देश दिया गया। निवेश मित्र पोर्टल पर तकनीकी सम्भाव्याता एवं प्राक्कलन हेतु जनपद मीरजापुर में 05, भदोही में एक व सोनभद्र में 04 आवेदन पत्र लम्बित है जिसे समय से निस्तारण कराने का निर्देश दिया। झटपट पोर्टल पर प्राप्त आवेदन पत्रों में लम्बित पार्थना पत्र जनपद मीरजापुर में 73, भदोही में 02 सोनभद्र में 128 हैं। जिसे समय सीमा के अन्तर्गत निस्तारण कराने हेतु निर्देशित किया गया। सिचाई विभाग की समीक्षा में मण्डल के तीनो जनपदो में सिचाई विभाग द्वारा मनरेगा अन्तर्गत प्रस्ताव तैयार कर प्रेषित कर दिया गया है किन्तु मुख्य विकास अधिकारी द्वारा स्वीकृत नही किया गया हैं।
मण्डलाुयक्त ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि प्रस्ताव को तत्काल नियमानुसार स्वीकृति प्रदान करते हुये अग्रिम आवश्यक कार्यवाही की जाय। लोक निर्माण विभाग की समीक्षा में जनपद मीरजापुर में एन0एच0ए0आई0 का जनपद में गत वर्ष एक सड़क के निर्माण कार्य अवशेष है गत बैठक में कार्य प्रारम्भ कराने के निर्देश दिये गये थे किन्तु अभी तक वित्तीय एवं भौतिक प्रगति शून्य बताया गया। जनपद मीरजापुर में प्रान्तीय खण्ड लोक निर्माण विभाग द्वारा कुल 25 सड़के अवशेष जिसकी कुल लम्बाई 70.40 किलोमीटर है अभी तक मात्र 06 सड़को कार्य पूर्ण है शेष सड़को का निर्माण शीघ्र कराने का निर्देश दिया गया। लोक निर्माण विभाग के द्वारा 22 सड़को निर्माण कराया जाना है जिसकी कुल लम्बाई 32.24 किलोमीटर हैं। जिसमें 05 सड़को का का कार्य पूर्ण कर लिया गया हैं शेष निर्माण जल्द से जल्द से करा दिया जायेगा।
जनपद भदोही में लोक निर्माण विभाग द्वारा 08 सड़को का निर्माण कराया जा रहा है जिसके एक भी सड़क पूर्ण नही हैं। जिला पंचायत द्वारा 04 सड़को का निर्माण कराया जाना है जिसके सापेक्ष 03 सड़को निर्माण पूर्ण एवं सड़क निर्माण कार्य अवशेष हैं। जनपद सोनभद्र प्रान्तीय खण्ड लोक निर्माण विभाग को 57 सड़को के सापेक्ष 31 सड़को निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया एवं 26ा सड़को का निर्माण अवशेष हैं। निर्माण खण्ड लोक निर्माण विभाग के द्वारा 16 सड़को के सापेक्ष 09 पूर्ण 07 सड़क अवशेष हैं। निर्माण खण्ड-2 के द्वारा 16 सड़को के सापेक्ष 04 सड़क पूर्ण तथा 12 सड़को का निर्माण कार्य अवशेष हैं। सभी सड़को का कार्य योजना बनाकर समय के अन्तर्गत पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया।
बैठक में सेतु निगम, कृषि विभाग, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, पशुपालन, प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण एवं शहरी मुख्यमंत्री आवास, पशुपालन विभाग, पंचायती राज विभाग, ग्राम्य विकास विभाग आदि के भी प्रगति की समीक्षा की गयी। प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण वित्तीय वर्ष 2016-17 से वर्ष 2021-22 सोनभद्र में प्रगति अत्यन्त खराब होने पर मण्डलायुक्त द्वारा परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 को प्रतिकुल प्रविष्टि देने का निर्देश दिया गया। पंचायती राज विभाग को निर्देशित किया गया कि तीनो जनपदो में अवशेष पंचायत भवनो का निर्माण पूर्ण करा लिया जाय। जहाॅ जमीन विवाद हो तत्काल निस्तारण करा लें। मनरेगा के तहत कराये जाने वाले कार्यो में भदोही जनपद की खराब प्रगति बतायी गयी। जल निगम, खाद्य एवं रसद विभाग, मत्स्य विभाग? उद्यान, समाज कल्याण, पिछ़डा वर्ग, बाल विकास पुष्टाहार, कौशल विकास कार्यक्रम, बेसिक शिक्षा, सूक्ष्म लघू आदि की बिन्दुवार समीक्षा की गयी। बाल विकास पुष्टाहार के तहत पोषण अभियान में बताया गया कि जनपद भदोही में गत माह की प्रगति यथावत दिखाया गया है पोषण अभियान में चिहिन्त बच्चो के सापेक्ष कृत कार्यवाही में मण्डल की प्रगति 78.85 प्रतिशत है जिसे बढ़ाने का निर्देश दिया। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान अस्पतालो में स्वास्थ्य सुविधाये उपलब्ध कराने जननी सुरक्षा के लाभार्थियो एवं आशाओ के मानदेय का भुगतान समय से कराने का निर्देश दिया गया।
बैठक में राजस्व वसूली के तहत कहा गया कि 05 वर्ष से अधिक समय से लम्बित वाद के निस्तारण में प्राथमिकता से तेजी लायी जाय। भू माफकिया तथा अतिक्रमकर्ता के खिलाफ अभियान चलाकर कार्यवाही तथा खन्न पट्टो के अवशेष स्थलो का पट्टा आवंटन प्राथमिकता पर किया जाय। कानून व्यवस्था की समीक्षा के तहत नवरात्र मेला पर विशेष बल देते हुये श्रद्धालुओ सुविधा के लिये समुचित व्यवस्था कराने का निर्देश दिया गया।