स्वास्थ्य

एपेक्स द्वारा आयोजित शिविर मे 100 बच्चों को दी गई सुवर्णप्राशन की खुराक

मिर्जापुर।

एपेक्स ट्रस्ट हॉस्पिटल द्वारा एपेक्स आयुर्वेद कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो एके सोनकर एवं डीन प्रो सुनील मिस्त्री की अध्यक्षता मे जन्म से 16 वर्ष तक के बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु प्राचीन आयुर्वेद इम्यूनाइजेसगन के अंतर्गत आयोजित स्वर्णप्राशन शिविर का उदघाटन मुख्य अतिथि चिकित्सा अधिकारी, राजकीय आयुष चिकित्सालय, चुनार के डॉ रवि कुमार सिंह द्वारा बच्चों को पहली खुराक पीला कर किया गया। पुरातन काल से ही बच्चों की रोग प्रतिरोधक शक्ति को बढ़ाने के लिए कराये जाने वाले सुवर्णप्राशन की खुराक कौमारभृत्य बाल रोग विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो वीरेंद्र एवं डॉ यशपाल एवं टीम द्वारा हस्पिटल मे ही तैयार की गई है। विभिन्न आयु के 100 से अधिक पंजीकृत बच्चों को सुवर्णप्राशन की पहली खुराक पिलाते हुए प्रति माह एक वर्ष तक सुवर्णप्राशन कराने की उचित समय सारणी एवं दिशा निर्देश भी उपलब्ध कराये गए। एपेक्स के चेयरमैन डॉ एसके सिंह ने सुवर्णप्राशन के लिए सबसे उपयुक्त समय पुष्य नक्षत्र के बारे मे बताते हुए इसके लिए आयुर्वेदिक शिशु रोग विशेषज्ञ के परामर्श पर बल दिया।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!