कछवा, मिर्जापुर।
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस से 2 अक्टूबर तक चलाए जा रहे सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के छठवा दिन जल संचय के तहत गुरुवार को मझवा क्षेत्र के ब्लॉक सभागार में “जल ही जीवन है” कैच द रैन कार्यशाला संगोष्ठी का आयोजन हुआ, जिसकी अध्यक्षता खंड विकास अधिकारी राजेश यादव के द्वारा किया गया। इस अवसर पर मौजूद ग्राम प्रधान क्षेत्र पंचायत सदस्य को जल संचय को लेकर जानकारियां दी गई, वहां मौजूद युवा ब्लाक प्रमुख दिलीप कुमार सिंह ने जल ही जीवन है जल को कैसे संग्रहित किया जाए व सरकार द्वारा इस पर क्या कार्य किए जा रहे हैं।
अपनी बातों को विस्तार रूप से सभागार में मौजूद लोगों को जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हम सभी को मिलकर जितना हो सके जल संचय तालाबों व श्रोता गड्ढों के माध्यम से जल को एकत्रित कर इस पर कार्य करें उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री द्वारा अमृत सरोवर तालाब के माध्यम से जल संचय का कार्य हर ब्लाक के सभी ग्राम पंचायतों में कराया जा रहा है जिसके माध्यम से भी जल को एकत्रित कर जल का स्तर घटे न दिया जाए। वहीं भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज पांडे ने भी जल बचाओ पर जोर देते हुए सरकार द्वारा चलाई जा रही स्कीमों की तारीफ की। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष अजय कुमार उपाध्याय ने जल की संकट को देखते हुए व आने वाले दिनों में जल की समस्याओं से अवगत कराते हुए कहा कि आज हम ₹10 मे बैसलेरी पानी का उपयोग कर रहे हैं। वह दिन दूर नहीं जब हम इसी पानी को एक दिन ₹10 की जगह ₹100 से ₹500 लेना पड़ सकता.
है हमारी सरकार द्वारा इस पर बहुत महत्वपूर्ण किए जा रहे हैं जैसे अमृत सरोवर तालाब हर गांव में बनाए जा रहे हैं हमारी आप सभी से यही अपील है कि ज्यादा से ज्यादा पानी को बचाएं पानी बहुत ही अनमोल है बिना पानी के हमारी प्रकृति भी हरा भरा नहीं रह सकता ज्यादा से ज्यादा जल को संग्रहित करें जिससे आने वाले दिनों में पानी की समस्याओं से निजात मिल सके वही भाजपा मझवा मंडल अध्यक्ष मनोज सिंह ने भी जल संचय के विषय में विस्तार रूप से अपनी बातों को रखा इस अवसर पर प्रधान संघ अध्यक्ष शिव यादव ,रतन सिंह, विजय सोनी, दीपू श्रीवास्तव, पवन मोदनवाल के साथ प्रधान व सदस्यगण मौजूद है।