0 काशी भोला पोखरा की साफ सफाई और छिवलहा महादेव मंदिर पर किया वृक्षारोपण
मिर्जापुर।
भारतीय जनता पार्टी जिला पिछड़ा वर्ग मोर्चा द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिन से लेकर 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत जल संरक्षण जल ही जीवन हैं (कैच द रैन) कार्यक्रम के निमित्त भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष राम कुमार विश्वकर्मा के नेतृत्व कार्यकर्ताओं ने प्राचीन लोहंदी स्थित काशी भोला पोखरा की साफ सफाई छिवलहा महादेव मंदिर पर वृक्षारोपण, बथुआ, जंगी रोड, शबरी, संगमोहाल, स्टेशन रोड आदि आदि स्थानों पर घर घर जल संरक्षण पर पत्रक वितरित कर लोगों को जागरूक किया।
भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष राम कुमार विश्वकर्मा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा की देश के कर्मवीर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने अपना पूरा जीवन देश को प्रगति के पथ पर ले जाने के लिए लगा रहे हैं मोदी योगी सरकार के जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के सभी वर्गो को मिल रहा हैं। पिछड़ा मोर्चा के जिला अध्यक्ष राम कुमार विश्वकर्मा ने कहा कि आज के समय में जल संरक्षण अति आवश्यक जल है तो कल है, जल की बचत की आदत घरेलू दिनचर्या के काम में डालनी होगी तभी अपनी आने वाली जनरेशन को पानी दे पाएंगे।
श्री विश्वकर्मा ने कहा की जनसंख्या वृद्धि शहरीकरण तथा औद्योगीकरण के कारण प्रति व्यक्ति के लिए उपलब्ध पेयजल की मात्रा लगातार कम हो रही है ,जिससे उपलब्ध जल संसाधनों पर दबाव बढ़ता जा रहा है ,जहां एक और पानी की मांग लगातार बढ़ रही है वहीं दूसरी और प्रदूषण और मिलावट के कारण उपयोग किए जाने वाले जल संसाधनों की गुणवत्ता तेजी से घट रही है, साथ ही भूमिगत जल स्तर का स्तर तेजी से गिरता जा रहा है ऐसी स्थिति में पानी की कमी को पूरा करने के लिए जल संरक्षण नितांत जरूरी है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पिछड़ा मोर्चा के जिला महामंत्री सियाराम बिंद ने कहा कि छोटी-छोटी बातों पर ध्यान देकर हम जल संरक्षण कर सकते हैं कभी गाड़ी धोते समय ,कभी सेविंग करते हुए , वाशिंग मशीन में थोड़े-थोड़े कपड़े धोने के बजाय इकट्ठे कपड़े एक साथ धोने पर पानी की बचत हो सकती है।
कार्यक्रम का संचालन पिछड़ा मोर्चा के जिला मीडिया प्रभारी सनी जायसवाल ने किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला प्रभारी मोनू गुप्ता जी,पिछड़ा मोर्चा के जिला महामंत्री संजय गुप्ता जी, जिला उपाध्यक्ष कमलेश यादव जी, नगर महामंत्री पूर्वी नितिन विश्वकर्मा, दीपा गुप्ता जी, रोहित चौरसिया, मंडल अध्यक्ष पूर्वी प्रवी कसेरा, सभासद शिव कुमार पटेल जी, विजय शंकर पाल कमलेश मौर्य ,मंडल अध्यक्ष विकास मौर्या, प्रदीप कनौजिया, आदि लोग उपस्थित थे। उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश दूबे द्वारा दिया गया।