मिर्जापुर।
किसान दिवस में पहली बार उपस्थित जिले की नवागत जिलाधिकारी दिव्या मित्तल को भारतीय किसान यूनियन मिर्जापुर के द्वारा प्रह्लाद सिंह प्रदेश सचिव, सिद्धनाथ सिंह प्रदेश सचिव, अनिल सिंह मंडल अध्यक्ष विंध्याचल, कंचन सिंह फौजी जिला अध्यक्ष, सुखनंदन दुबे जिला उपाध्यक्ष, अवधेश सिंह, वीरेंद्र सिंह जिला महासचिव विश्वनाथ व पूरी टीम के द्वारा मां भंडारी देवी सिद्ध पीठ की प्रतिमा व चुनरी भेट कर स्वागत किया साथ मे मुख्य विकास अधिकारी बीएस लक्ष्मी को चुनरी व रामचरित मानस भेटकर स्वागत किया गया।
किसान दिवस में जनपद की समस्याओं को लेकर 12 सूत्री मांग पत्र नवागत जिलाधिकारी को सौंपा इसमें किसानों की प्रमुख समस्याएं जनपद में अवर्षण के कारण सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग और क्षतिपूर्ति के रूप में 20000 बीघे मुआवजा दिया जाए और बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों का आकलन करा कर क्षतिपूर्ति व मुआवजा दिलाया जाए।
जरगो बांध कमांड से निकली भाई पुर फीडर से जमालपुर ब्लाक के लगभग 25 गांव की सिंचाई सुनिश्चित कराई जाए, और सभी सहकारी समितियों पर खाद उपलब्ध कराया जाए व अन्य मांगो के साथ-साथ विंध्याचल आयुक्त को अहरौरा मे बनस्थली महाविद्यालय के पास में बने अवैध टोल प्लाजा को हटाने की मांग से संदर्भित पत्रक देकर अवगत कराया कि यह टोल प्लाजा अवैध है। इसको हटाया जाए, नहीं यहां बड़ा आंदोलन करना पड़ेगा।