0 ईमलीया चट्टी चौकी प्रभारी दिलीप कुमार गुप्ता का नेक कार्य से क्षेत्र वाशियो ने खूब प्रसंसा किया
अहरौरा, मिर्जापुर।
स्थानीय थाना अंतर्गत इमलिया चट्टी चौकी क्षेत्र के ग्राम खुटहा एक निवासीनी उषा देवी ने इमलिया चट्टी चौकी में अपने बेटे अजित पुत्र रामप्रकाश के गुमसुदगी दर्ज कराने आयी थी। जिससे इमलिया चट्टी चौकी प्रभारी दिलीप कुमार गुप्ता द्वारा काफी जांच पड़ताल कर उषा देवी के पुत्र अजित का मोबाइल नंबर पता कर, वीडियो कॉल के माध्यम से उषा देवी से बात करवाया। वही उषा देवी अपने पुत्र से बातचीत कर भाव विभोर हुई, बहुत खुश हुई। उसी दौरान चौकी प्रभारी दिलीप कुमार गुप्ता को ह्रदय से आशीर्वाद देकर, महिला अपने पुत्र से बातचीत कर संतुष्ट होकर घर चली गई।
इमलिया चट्टी चौकी प्रभारी दिलीप कुमार गुप्ता द्वारा बताया गया कि खुटहा गांव निवासी एक महिला उषा देवी चौकी परिसर में आकर बताई की 18 सितम्बर दिन रविवार सुबह सात बजे घर से बिना बताए मेरा बेटा, अजीत पुत्र राम रामप्रकाश (20) वर्ष घर से बिना किसी को बताये कहि चला गया है, जिसको काफी ढूढ़ने के बाद भी नही मिला।
जिसको देखते हुए काफी जांचपड़ताल कर अजित से बात हुई फिर उनकी मां से वीडियो काल के माध्यम से बात कराया। और बताया की अजित गुजरात के वापी, गया है। वही कोई कार्य कर रहा हैं। महिला खुश होकर घर चली गई। क्षेत्र में चौकी प्रभारी के इस नेक व सराहनीय कार्य से तरह तरह के प्रसंसा हो रही हैं।