जिलाधिकारी मिर्जापुर श्रीमती दिव्या मित्तल जी
जनपद मिर्जापुर की नई जिलाधिकारी, जो किसी परिचय की मोहताज नहीं है। यह आईआईटी जैसे तकनीकी संस्थान से तकनीकी ज्ञान में दक्ष हैं ,उसी तरह से आईआईएम जैसे मैनेजमेंट संस्थान से मैनेजमेंट में भी दक्ष हैं। देश का सर्वोच्च एवं प्रतिष्ठित परीक्षा संघ लोक सेवा आयोग से सन् 2013 में चयनित होकर के आईएएस पद को धारित है, यह महिलाओं के बढ़ते कदम का परिचायक है।
जिलाधिकारी के बाद दूसरा महत्वपूर्ण पद मुख्य विकास अधिकारी का होता है। जनपद मिर्जापुर में मुख्य विकास अधिकारी के रूप में श्रीमती लक्ष्मी बी एस महोदया पदस्थापित हैं, यह मीरजापुर जनपद के लिए गौरव का विषय है। साथ ही साथ जनपद का मुख्य कोषाधिकारी श्रीमती अर्चना त्रिपाठी जी, जिला प्रोबेशन अधिकारी श्रीमती शक्ति त्रिपाठी, बाल विकास परियोजना की जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती वाणी वर्मा का होना जिले की आधी आबादी के लिए गौरव की बात है।
बीके सिंह (जिला कमाण्डेन्ट)
उ0 प्र0 होमगार्ड्स, जनपद- मिर्जापुर