मिर्जापुर

केंद्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने जनता दर्शन मे सुनी जनसमस्याएं, निस्तारण हेतु आदेशित किया

0 मिर्जापुर सांसद व केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल के आगमन पर जनता दर्शन व पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भारी संख्या में लोग मौजूद रहें। सुबह 11:00 बजे से स्थित सांसद कार्यालय, भरुहना पटेल चौक, पर मुलाकात की।

मिर्जापुर। आज दिनांक 23 सितंबर 2022 को केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने सांसद कार्यालय भरुहना पटेल चौक पर सैंकड़ों की संख्या में आए हुए जनता जनार्दन से मुलाकात कर उनकी समस्याओं से अवगत हुई और तत्काल संबंधित विभाग एवं अधिकारी को निस्तारण हेतु आदेशित कि।

बता दें कि जनता दर्शन में प्रमुख समस्या में जमीन, बिजली, सड़क संबंधित समस्या आदि को लेकर आए जनता दर्शन में समस्याओं की सुनवाई की एवं पार्टी के पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की।

जनता दर्शन के दौरान का० जिलाध्यक्ष इं० रामलौटन बिन्द, पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री रेखा वर्मा,कार्यवाहक प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल सिंह पटेल, कार्यवाहक व्यापार मंच प्रदेश सचिव राजेंद्र सिंह पटेल, कार्यवाहक प्रदेश सचिव व्यापार मंच कुलदीप सिंह पटेल, वरिष्ठ नेता अनिल सिंह पगड़ी, सांसद प्रतिनिधि इंद्रेश सिंह, कार्यवाहक जिला उपाध्यक्ष गोपाल दास शर्मा कार्यवाहक जिला उपाध्यक्ष राधेश्याम पटेल, चुनार विधानसभा अध्यक्ष धनंजय पटेल, मड़िहान विधानसभा प्रभारी गिरीश चंद पटेल, रामाश्रय शर्मा, संतोष विश्वकर्मा, छात्रा नेता योगेश पटेल, कुलदीप पटेल,युवा नेता गौरव पटेल, मनीष पटेल, डॉ श्याम कुशवाहा, अभिषेक पटेल, विकास मौर्य, संजय पटेल, राजदीप पाठक, काजू सोनी, अमित विक्रम सिंह, शुभम सिंह, आरिफ अली मंसूरी, आमिर खान आदि लोग उपस्थित रहें। इस आशय की जानकारी जिला मीडिया प्रभारी शंकर सिंह चौहान ने दी।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!