◆ चार साल पूरा होने पर स्वास्थ्य विभाग ने किया कार्यक्रम का आयोजन
◆ नये लाभार्थियों को भी नपाध्यक्ष ने सौपा आयुष्मान कार्ड
मिर्जापुर।
नगर के सिटी क्लब स्थित नवनिर्मित प्रेक्षागृह मे शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के चार साल पूरा होने पर आयोजित आयुष्मान भारत दिवस कार्यक्रम में नपाध्यक्ष ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने आयुष्मान भारत के तहत मरीजों के इलाज करने में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सरकारी एवं गैर सरकारी अस्पतालों को प्रमाणपत्र भी बांटा। जिसमे गैरसरकारी हॉस्पिटल में विश्वास सर्जिकल राजगढ़, नवजीवन हॉस्पिटल कैलहट एवं मीरजापुर के जिला अस्पताल और जिला महिला अस्पताल को भी उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये प्रमाणपत्र दिया गया।
उन्होंने आगामी तीस सितंबर को जिला अस्पताल में टीबी मरीजो को गोद लेने की बात भी कही। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किये गये दस नये आयुष्मान कार्ड को भी लाभार्थियों को वितरित किया गया। इस मौके पर नपाध्यक्ष ने कहा की देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गरीबों को बेहतर और पांच लाख तक मुफ्त इलाज देने में आयुष्मान भारत योजना बड़ी मददगार बन के उभरी है। योजना के तहत मरीजो का इलाज बड़े-बड़े अस्पतालों में मुफ्त में इलाज होना संभव हुआ है। स्वास्थ्य सुविधाये पहली से और भी बेहतर हुई है।
2011 के आर्थिक सर्वे के आधार पर आयुष्मान कार्ड बन रहा था।अब उसके साथ जिन लोगो के पास अंत्योदय कार्ड या जिनका श्रम कार्ड छः महीना पहले जारी हुआ हो, वे लोग भी अपना आयुष्मान कार्ड जल्द से जल्द से बनवा ले। जिससे इस जनहित योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँच सके।
टीबी विभाग के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर सतीश शंकर यादव द्वारा बताया गया कि यह योजना देश के माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा पैसे के अभाव में अपना या अपने परिवार के सदस्यों का इलाज कराने में वंचित रह जाने वाले गरीब मजबूर व्यक्तियों के मदत हेतु, पाच लाख रुपय तक की धनराशि इलाज के दौरान मदद स्वरुप माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा सर्वप्रथम 23 सितंबर 2018 को प्रारंभ किया गया था, जिसका लाभ आज भी पूरे देश के पात्र लोगों को मिल रहा है।
इस मौके पर नगर पूर्वी अध्यक्ष मनीष गुप्ता, सीएमओ राजेन्द्र प्रसाद, डीडीओ श्रवण कुमार राय, डीटीओ डॉ० यू०एन० सिंह, विजय प्रजापति, सोनू दुबे, प्रमुख अधीक्षक मंडली जिला चिकित्सालय, आईएमए सचिव डॉ एस एन पाठक, डीप्टी सीएमओ डॉ गुलाब मोर्य, डॉ राकेश कुमार सिंह, डॉ मुकेश यादव, डॉ निलेश कुमार वर्मा, पीके पांडे, श्रीमती संध्या गुप्ता, समीम अहमद, अखिलेश पांडे, अवध बिहारी कुशवाहा, अजीत कुमार सिंह आदि रहे।