मीरजापुर।
उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केंद्र के अन्तर्गत एक जनपद एक उत्पाद के अंतर्गत वोकल फाफर लोकल के अंतर्गत फनािसटी परिसर शिवाला महन्त में दिनांक 23 सितम्बर 2022 से 25 सितम्बर 2022 तक ओडीओपी एवं हस्त निर्मित उत्पादों को बढ़ावा देने के उद्देश्य जनपद स्तर पर तीन दिवसीय प्रदर्शनी का उद्घाटन केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री भारत सरकार श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी द्वारा पूर्वान्ह 11 बजे प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया। इसके पूर्व जिलाधिकारी दिव्या मित्तल द्वारा मंत्री जी को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत व अभिवादन किया गया। उद्घाटन के पश्चात केन्द्रीय मंत्री द्वारा लगाये गये स्टालो का अवलोकन कर उद्यमियो को प्रोत्साहित किया गया।
प्रदर्शनी के उद्घाटन के पश्चात उपस्थित हस्तशिल्पियो व उद्यमियो को सम्बोधित करते हुये कहा कि लड़की के खिलौने और तमाम हस्तकला से जुड़े उद्यमी आये है उन सभी का इस कार्यक्रम में बहुत-बहुत अभिनन्दन हैं। वोकल फार लोकल के मूल्यो के बारे में उन्होने कहा कि हम सभी ने लगातार दो वर्षो से हमने आपने व पूरी दुनिया कोरोना की त्रासदी को देखा उस महामारी को देखा जिसने दुनिया की तमाम अर्थव्यवस्था को तबाह और बर्बाद कर दिया। उसके साथ-साथ करोड़ो लोगो को अपने घरो में कैद कर दिया। यदि हम व्यापार की दृष्टि से देखे तो दुनिया के तमाम देशो में बीच में एक डिमांड सप्लाई का नेटवर्क होता है। ग्लोबल सप्लाई चेन उसको पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया।
उन्होने कहा कि लाकडाउन के बाद पूरा ग्लोबल सप्लाई नेटवर्क ध्वस्त हो गया था ऐसे में प्रत्येक देश विशेषकर भारत को यह महसूस हुआ। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी भारत को आत्म निर्भर बनाने का मंत्र दिया। उन्होने कहा कि भविष्य में कभी भी ऐसी परिस्थित व संकट आता है तो हमारा देश पूरी तरह आत्म निर्भर हों ताकि वह मंजर हमे दुबारा देखने को न मिलें। उन्होने कहा कि आत्म निर्भर भारत का सपना साकर करने के लिये लोकल फार वोंकल के अन्र्तगत भारत के इंडस्ट्रीज के उत्पादो एवं मध्यम सूक्ष्म व लघु उद्योगो, ग्रामोद्योग हस्तशिल्प को बढ़ावा मिले।
उन्होने कहा कि दूसरे देशो से हमारी निर्भरता कम होनी चाहिये तथा साथ में वोकल फार लोकल यानी हमारे यहाॅ जो उत्पाद बनाये जाते है वह अपने देश के अन्दर ही प्रोड्यूस करते है जिससे उसको बढ़ावा मिल सकें। उन्होने कहा कि हमारे जनपद की पहचान दुनिया के नक्शे पर हैं। यहाॅ के हस्तनिर्मित दरी कालीन भदोही और मीरजापुर की पहचान दुनिया के बाजारो में हैं।
उन्होने कहा कि चुनार के मिट्टी पाटरी, पीतल का बर्तन आदि को भी बढ़ावा दिया जायेगा। जिससे यहाॅ के कारीगरो व स्थानीय लोगो को रोजगार उपलब्ध हो सकें। उन्होने कहा कि रेलेव स्टेशन माल ढुलाई की सुविधा मिल रही हैं। कानिकोर व जालिजिस्टक पार्क द्वारा यहाॅ 400 कन्टेनर उपलब्ध कराये जायेंगे जिससे इंडस्ट्रीज उत्पादो के साथ-साथ खेती किसानी के उत्पादो को भी विदेशो में भेजा जा सकता हैं।
उन्होने कहा कि इससे हर परिवार में आमदनी व खुशहाली आयेगी, इस उद्देश्य से निर्यात को बढ़ावा देने की दिशा में निरंतर प्रयास किया जा रहा हैं। प्रधानमंत्री जी द्वारा लक्ष्य देते हुये कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत यह अमृत काल हैं आने वाले 25 वर्ष बहुत महत्वपूर्ण हैं। उन्होने कहा कि इस 25 वर्षो में भारत की अर्थ व्यवस्था आगे बढ़ाना है तथा भारत देश को विकासशील देशो में शामिल करना हैं। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष भाजपा बृजभूषण सिंह, जिला अध्यक्ष अपना इं0 राम लौटन बिन्द, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद मीरजापुर मनोज जायसवाल, सहित नितिन विश्वकर्मा, उदय पटेल, संतोष गोयल व अन्य सभी सम्बन्धित पदाधिकारी व उपायुक्त उद्योग अशोक कुमार उपस्थित रहें।