धर्म संस्कृति

नवरात्र व दशहरा भरत मिलाप के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक

0 मां दुर्गा पूजा पंडाल व रामलीला सकुशल सम्पन कराए कमेटी अध्यक्ष- एडिशनल एसपी
अहरौरा, मिर्जापुर। 
आगामी त्योहार नवरात्र, दुर्गा पूजा, रामलीला, दशहरा, भरत मिलाप, बाराफवात को लेकर दिन शुक्रवार को  अहरौरा थाना परिसर में एडिशनल एसपी महेश सिंह अत्रि की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक की गयी, जिसमें आगामी दुर्गा पूजा व रामलीला दशहरा भरत मिलाप बाराफवात के त्योहार को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील करते हुये उपस्थित सभी समिति के अध्यक्ष से समस्या की जानकारी लेते हुये सभी आयोजकों को सकुशल सम्पन कराने की अपील की गई।
एएसपी ने कहाकि दुर्गा पूजा पंडाल के ऊपर अगर तार है, तो उसको तत्काल विद्युत विभाग हटाये। इसके अलावा समिति के अध्यक्ष व कार्यकारिणी को बताया कि कोई भी समस्या अगर आती हैं, तो उसको तत्काल से थानाध्यक्ष को बताये।
   थाना प्रभारी निरीक्षक कुमुद शेखर सिंह ने कहा कि केवल परम्परागत स्थलों पर ही आयोजन करे। नये स्थानों पर बिना परमिशन कोई आयोजन कदापि न किया जाये।
कहा कि उपद्रवी अगर किसी कार्य मे बाधा उत्पन्न करते हैं तो, तत्काल प्रभाव से बताने की कृपा करें, ताकि उपद्रवियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही हो। उपस्थित गणमान्य लोगों ने सडक से उत्पन्न हुई समस्या से निजात दिलाने के लिए भी गिट्टी डालकर गढ्ढामुक्त कराने का आवाज उठाया गया।
बैठक मे मुख्य रूप से इमलिया चट्टी चौकी प्रभारी दिलीप कुमार गुप्ता, एसआई गिरेन्द्र राय, विद्युत विभाग के जेई राकेश सिंह, टिजे विनोद कुमार, रामलीला कमेटी के अध्यक्ष सर्वेश अग्रहरि, बाल रामलीला कमेटी के अध्यक्ष आनंद कुमार, दुर्गा पूजा कमेटी के अध्यक्ष अरविंद अग्रहरि, दिनेश सोनकर, भूपेन्द्र सिंह, सिद्धार्थ सिंह उर्फ मिक्की सिंह सहित दर्जनों कमेटी के कार्यकारिणी सदस्य समेत दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!