भदोही

भदोही: वोकल फार लोकल” प्रदर्शनी का सांसद ने किए उदघाटन, आयुष्मान भारत दिवस पर अस्पतालो चिकित्सको को डीएम ने किए सम्मानित,  ‘‘अन्तराष्ट्रीय कालीन मेला’’ से मजबूत होगी भदोही की अर्थव्यवस्था

 एक जनपद एक उत्पाद के अन्तर्गत ‘‘वोकल फार लोकल” प्रदर्शनी का सांसद रमेश बिन्द व डीएम ने किया शुभारम्भ

सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत स्थानीय हस्त निर्मित उत्पादों को बढ़ावा देने हेतु त्रिदिवसीय भव्य मेला प्रदर्शनी का आयोजन

सूचना विभाग द्वारा एक जनपद-एक उत्पाद आधारित ‘‘उद्यमिता की उड़ान’’ पुस्तक सप्रेम भेट कर ‘‘वोकल फार लोकल’’ पर दिया गया बल

‘‘वोकल फार लोकल’’ अवधारणा के साथ ‘‘आत्मनिर्भर भारत अभियान’’ पर बल-सांसद

कौशल को मान, स्थान को पहचान, सपनो को पंख, उद्यमिता की नई उड़ान-जिलाधिकारी

घरेलू/स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देकर भारत बना, विश्व की पॉचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश-सीडोओ

भदोही

सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र भदोही द्वारा आज दिनांक 23 से 25 सितम्बर तक तीन दिवसीय प्रदर्शनी ‘‘वोकल फार लोकल’’ के अन्तर्गत ओडीओपी एवं हस्त-निर्मित उत्पादों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रदर्शनी का शुभारम्भ ‘‘चित्रागन लॉन’’ ज्ञानपुर, भदोही में सांसद डॉ0 रमेश चन्द बिन्द व जिलाधिकारी गौरांग राठी द्वारा किया गया। प्रदर्शनी में लगभग 25 स्थानीय उत्पादकों ने स्टाल लगाये।
एक जनपद एक उत्पाद को बढ़ावा देने के क्रम में कौशल को मान, स्थान को पहचान ‘‘उद्यमिता की उड़ान’’ पुस्तक को जिला सूचना अधिकारी डॉ0 पंकज कुमार द्वारा सभी अतिथियों को सप्रेम भेट करते हुए बताया गया कि इस पुस्तक में उ0प्र0 के सभी 75 जिलों के विशिष्ट स्थानीय उत्पादों पर महत्वपूर्ण प्रकाश डालते हुए देश व प्रदेश में बने उत्पादों को चुनने पर बल दिया गया है। सांसद व जिलाधिकारी सहित सभी अतिथियों को प्रभारी उपायुक्त श्री उमेश चन्द्र वर्मा ने प्रदर्शनी में लगे सभी स्टालों को अवलोकन कराते हुए उत्पादों की विशेषता, उत्पादकता, विक्रय आदि बिन्दुओं की संक्षिप्त जानकारी दी।

।

सांसद भदोही डॉ0 रमेश चन्द बिन्द ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के जन्मदिन पखवाड़ा के अन्तर्गत एक जनपद एक उत्पाद उनकी दूरदर्शिता का परिचायक है। कोरोना संकट काल में जब सम्पूर्ण विश्व में फैक्ट्री कारखानो को पहिया रूक गया था। ऐसे आपदा समय को अवसर में बदलते हुए ‘‘वोकल फार लोकल’’ अवधारणा के साथ ‘‘आत्मनिर्भर भारत अभियान’’ का शुभारम्भ किया। जिसके बदौलत किसानों, मजदूरो, महिलाओं, छोटे व्यापारियों, उद्यमियों सभी को आत्मनिर्भर बनाने के लिए 20 लाख करोड़ रूपये राहत पैकेज की घोषणा की गयी।
जिलाधिकारी गौरांग राठी ने इस वर्ष 15 अगस्त लाल किले से प्रधानमंत्री जी द्वारा आजादी के अमृत काल में पंच प्रणों में दूसरे बिन्दु ‘‘औपनिवेशिक मानसिकता के हर चिन्ह को त्यागना’’ के साथ आगे बढ़ने का अहवाह्न किया। उन्होने स्थानीय उत्पादों को महत्व देते हुए ‘वोकल फार लोकल’’ का नार बुलन्द किया। जिससे पूरे प्रदेश में हर जिले व क्षेत्र की परम्परागत विशिष्ट पहचान व उत्पाद को विकास का पंख लगे। इसी क्रम में आज भदोही जनपद के सदियों पुराने परम्परागत हस्तशिल्प बुनाई कालीन की अन्तराष्ट्रीय पहचान स्थापित हुई है। आजादी की 75वीं वर्षगाठ पर स्थानीय कौशल को मान-सम्मान देते हुए सभी जनपदों स्थान को पहचान दिलाते हुए हमें स्वतंत्र भारत के 100 वर्ष अर्थात 2047 में स्वाभिमान के साथ ‘‘आत्मनिर्भर भारत’’ बनना है। जिलाधिकारी ने भदोहीवासियो से ‘‘वोकल फार लोकल’’ के अन्तर्गत ओडीओपी एवं हस्त-निर्मित उत्पादों को खरीद कर अपने स्थानीय भाईयों को मजबूत बनाने पर बल दिया।

मुख्य विकास अधिकारी भानु प्रताप सिंह ने आपदा के समय अवसर के रूप में आत्मनिर्भर भारत को प्रेरित कर घरेलू/स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा दिया है। जिससे कारण भारत की विशाल अर्थव्यवस्था के हर क्षेत्र में एक नवीन ऊर्जा का संचार हुआ है। भारत का यूके/यूरोप से आगे निकलकर दुनिया की पॉचवी सबसे बड़ी अर्थ व्यवस्था बनना। एक जनपद एक उत्पाद नीतियों का परिणाम दिखता है।
प्रभारी उपायुक्त उद्योग ने बताया कि स्थानीय उत्पादों के विकास के क्रम में एक जनपद एक उत्पाद विश्वकर्मा सम्मान योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, ओ0डी0ओ0पी0 टूल किट प्रशिक्षण योजना, ओ0बी0सी0/एस0सी0/एस0टी0 के व्यक्ति को तकनीकी कुशलता बढ़ाने के उद्देश्य से सामूहिक प्रशिक्षण योजना, हस्तशिल्प प्रोत्साहन योजना आदि अनेक योजनाओं से स्थानीय स्वरोजगार को बढ़ावा दिया जा रहा है। प्रदर्शनी में मे0 प्रगति उद्योग अगरबत्ती, दीप कलेक्शन आचार मुरब्बा, श्रीमती अंजना-नान वोवेन बैग, पंकज-मशरूम, एम0के0आर0इण्टरनेशनल-बैग, शिवालय अगरबत्ती, तनु मनु चिप्स पापड़ नमकीन प्रोडक्ट, ओबेदुल्ला कारपेट, स्वदेशी रेडीमेड कलेक्शन, प्रतिभा रेडीमेड गॉरमेंट, मुशीर अहमद कारपेट, गॉधी आश्रम, डॉ0 बी0आर0 अम्बेडकर सेवा समिति, कारपेट क्षेत्र में प्यारे लाल मौर्य, तनवीर आलम, मो0 अली, अदनाम आलम, जिला कारागार ज्ञानपुर आदि, रब मैन्यूफैक्चरिंग लेदर प्रोडक्टस, जाहिदा बेगम लेदर गुड्स, इकबाल अहमद रेशमी साड़ी आदि लगभग 25 स्टाल लगाये गये है।

इस अवसर पर उपस्थित उद्यमियों को सम्बोधित करते हुए खादी ग्रामोद्योग अधिकारी श्री अमितेश कुमार सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री जी का प्रयास है कि जगह-जगह पर छोटे-छोटे उद्योग स्थापित हों। उन्होंने कहा कि उनके इस सपने को पूरा करने के लिए उद्यमी आगे आयें और अपने-अपने नये उद्योंगो को स्थापित कर लोंगो को रोजगार देने वाला बनें। उन्होंने बताया कि केन्द्र व प्रदेश सरकार उद्योगों को स्थापित करने हेतु कई सुविधायें व सहायता दे रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी की एक जिला एक उत्पाद योजना बहुत ही महत्वपूर्ण एवं महत्वाकांक्षी योजना प्रदेश के सभी जनपदों में चलायी जा रही है, जिसकी प्रशंसा व स्थानीय उत्पादों की मांग देश व विदेशों में भी हो रही है। और उन्होन कहा कि जनपद का ओ0डी0ओ0पी0 उत्पाद-गुड़ के साथ-साथ जनपद में निर्मित विभिन्न उत्पादों जैसे-हथकरघा, कृषि यन्त्र उपकरण, विभिन्न प्रकार के सिरके आदि की उपलब्धि है।

‘‘आयुष्मान भारत दिवस’’ पर लाभार्थियों सहित उत्कृष्ट कार्य करने वाले अस्पतालों, डॉक्टरो को जिलाधिकारी ने किया सम्मानित

भदोहीवासियों को मिले बेहतर चिकित्सीय सुविधा-जिलाधिकारी

छूटे लाभार्थियों से आयुष्मान कार्ड बनवाने की सीएमओ ने की अपील

भदोही

आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के सफल चार वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में ‘‘आयुष्मान भारत दिवस’’ का आयोजन मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय सभागार में जिलाधिकारी गौरांग राठी द्वारा द्वारा लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड वितरित कर किया गया।
जनपद में योजना के अंतर्गत बेहतर ईलाज व ज्यादा ईलाज किये जाने पर जिलाधिकारी गौरांग राठी के द्वारा संजीवनी हास्पिटल, श्री श्यामजी मेमोरियल हास्पिटल, जीवन धारा, एक्सल हास्पिटल, सूर्या ट्रामा सेन्टर को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसी क्रम में ‘‘गोल्डेन कार्ड’’ का वितरण लाभार्थियो-डिम्पल शर्मा, दुर्गावती देवी, किरन देवी, लालू उपाध्याय, विमला देवी आदि को किया गया। आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना कार्ड से उपचारित लाभार्थियों शशिकान्त, अनिल कुमार पाल, मनोहर मोदनवाल, धर्मा देवी, गिरजा प्रसाद को जिलाधिकारी ने बुके देकर सम्मानित किया।
आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना कार्ड से लाभान्वित ‘‘सफलता की कहानी, लाभार्थी की जुबानी’’ शशिकान्त ने बताया कि मेरे किडनी में भयंकर स्टोन था जिसके इलाज में लाखों रूपये खर्चा था। मैं धन्यवाद दूगॉ भदोही जिला प्रशासन व उ0प्र0 सरकार को जिसके द्वारा आयुष्मान कार्ड बन जाने से श्यामलाल मेमोरियल हास्पिटल में मेरा निःशुल्क सफल इलाज हुआ और आज मैं पूर्णतः स्वस्थ्य रहकर अपने परिवार को पाल पोसकर आगे बढ़ा रहा हॅू। जिलाधिकारी ने लाभार्थी शशिकान्त को अंगवस्तम पहनाते हुए अपनी बुके उसको सप्रेम भेट की और उसे अन्य जनपदवासियों को आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए प्रेरित किया। गोल्डेन कार्ड बनवाने में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए भदोही सीएचसी में सीएचओ प्रज्ञा को मोमेन्टो भेटकर सम्मानित किया।

जिलाधिकारी ने आयुष्मान भारत दिवस पर कहा कि शिक्षा व स्वास्थ्य ये दो मानव जीवन के विकास के महत्वपूर्ण क्षेत्र है। आयुष्मान भारत स्कीम द्वारा गरीबो को निःशुल्क बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान किया जाता है। जनपदवासियों के बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने हेतु जिला प्रशासन तत्पर है। उन्होंने बताया कि आयुष्मान कार्ड द्वारा प्रति परिवार प्रति वर्ष पॉच लाख तक की निःशुल्क चिकित्सा सुविधा प्रदान की जाती है। इसके अन्तर्गत गम्भीर बिमारियों जैसे हृदय रोग, किडनी रोग, घुटना प्रत्यारोपण, कैंसर, मोतियाबिन्द एवं सर्जरी इत्यादि की सुविधा मिलती है। सूचीबद्ध अस्पतालो एवं जनसेवा केन्द्रो पर आयुष्मान कार्ड निःशुल्क बनाये जाते है। जिलाधिकारी के द्वारा योजना से आबद्ध सभी निजी चिकित्सालयों से भी अनुरोध किया गया कि वों सभी अपने चिकित्सालयों के आयुष्मान मित्र या किसी अन्य को भेजकर गांव में कार्ड बनाने में सहयोग प्रदान करें।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 सतोष कुमार चक ने अपने उद्बोधन में जनपद भदोही के सभी लाभार्थी परिवार से अनुरोध किया कि जो भी परिवार अभी तक अपना आयुष्मान कार्ड किसी कारण वश नहीं बनवा पाया हैं वो अपना आयुष्मान कार्ड जल्द से जल्द बनवा ले जिससे वो अपना ईलाज समय से करवा सकें। उन्होंने कहा कि अभी भी कुछ लाभार्थी परिवार ऐसे हैं जिन्होने अपना आयुष्मान कार्ड अब तक नहीं बनवाया हैं वैसे सभी परिवार के सदस्य आयुष्मान पखवाडॉ जो कि 15 सितम्बर से 30 सितम्बर तक चल रहा हैं उसमें बनवाकर योजना का लाभ प्राप्त करें।
कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ0 जे0सी0 सरोज द्वारा योजना का संक्षिप्त परिचय व उपलब्धियांे पर प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर समस्त अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 वी0एन0सिंह, डॉ0 ओ0पी0शुक्ला, डॉ0 सुरेश, डब्ल्यू एचओ0 समन्वयक पवन तिवारी, डॉ0 हरेन्द्र कुमार, डॉ0 प्रभात मिश्र सहित सम्बन्धित चिकित्साधिकारी व जनता जनार्दन उपस्थित रहें।

उप मुख्यमंत्री जी जनपद भ्रमण के तैयारियों के दृष्टिगत जिलाधिकारी सहित संयुक्त टीम ने किया स्थलीय निरीक्षण

ग्राम पंचायत गजधरा में सभी विभाग अपने-अपने सौपें गये दायित्वों को पूर्ण करते हुए तैयार रखें अद्यतन प्रगति रिपोर्ट-जिलाधिकारी

भदोही।  उप मुख्यमंत्री उ0प्र0 केशव प्रसाद मौर्य जी के जनपद भदोही में प्रस्तावित 25 सितम्बर को भ्रमण एवं निरीक्षण कार्य के दृष्टिगत जिलाधिकारी गौरांग राठी, मुख्य विकास अधिकारी श्री भानु प्रताप सिंह व पुलिस विभाग द्वारा विकास खण्ड ज्ञानपुर स्थित ग्राम पंचायत गजधरा में तैयारियों का जायजा लिया गया। संयुक्त टीम द्वारा ग्राम पंचायत गजधरा में बेसिक विद्यालय, आगनबाड़ी केन्द्र, ग्राम सचिवालय, सामुदायिक शौचालय, दशिया अमृत सरोवर, निर्माणाधीन पानी टंकी, पम्प हाउस, सहित सभी आधारभूत अवसंरचनाएं व सड़के नालिया, सफाई व्यवस्था, इत्यादि बिन्दुओं पर समग्र निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये। जिलाधिकारी गौरांग राठी ने बताया कि विद्यालय में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा संचालित सखियों के स्टाल लगाये जाएगें। जो उनके स्वालम्बन एवं स्वरोजगार को दर्शित कराएगा।
ग्राम पंचायत गजधरा में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत निर्माणाधीन पानी टंकी पम्प हाउस के कार्यो में तीव्रता लाने का निर्देश अधिशासी अभियंता जल निगम, को जिलाधिकारी ने दिया। उन्होंने निर्माणाधीन पानी टंकी का लेआउट बोर्ड लगाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने पम्प हाउस के कक्षों में जाकर निर्माण समाग्रीयों का परीक्षण करते हुए बोरिंग सेट लगाने का निर्देश दिया। बेसिक विद्यालय के बाहर सड़क पर गढ्ढ़ों को अविलम्ब ठीक कराने का निर्देश पीडब्ल्यूडी अधिशासी अभियंता को जिलाधिकारी ने दिया।

आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत दशिया अमृत सरोवर गजधरा का भी निरीक्षण किया। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि अमृत सरोवर को चारों तरफ से तिरंगे झण्डे से कवर किया जाएगा तथा किनारें पर उप मुख्यमंत्री उ0प्र0 व जनप्रनिधियों के कर कमलों द्वारा वृक्षारोपण किया जाएगा।
मा0 उप मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रस्तावित गजधरा में भ्रमण व निरीक्षण कार्य के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया कि सभी विभाग गजधरा में सम्बन्धित कार्यो को पूर्ण करते हुए अद्यतन प्रगति रिर्पोट तैयार रखें। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नही है, कमी व लापरवाही पाये जाने पर सम्बन्धित अधिकारी उत्तरदायी होगें।
पुलिस विभाग द्वारा मा0 उप मुख्यमंत्री जी के भ्रमण रूट सुरक्षा व शान्ति व्यवस्था, कानून व्यवस्था, से सम्बन्धित आयामों का गहनता से निरीक्षण किया। उन्होंने ड्यूटी लगाये गये सभी पुलिस कर्मियों व अधिकारियों से सजगता व गम्भीरता से कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया।
निरीक्षण व बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 संतोष कुमार चक, एक्सीयन पीडब्ल्यू डी, जिला पंचायत राज अधिकारी राकेश यादव, उपायुक्त मनरेगा श्री राजाराम, उपायुक्त एनआरएलएम श्रीश्याम जी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री भूपेन्द्र नारायण सिंह सहित सभी अधिकारीगण व कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

 ‘‘अन्तराष्ट्रीय कालीन मेला’’ से मजबूत होगी भदोही अर्थव्यवस्था व संस्कृति-जिलाधिकारी

कालीन मेला के भव्यता हेतु सदैव प्रयत्नशील है बीडा-मुख्य कार्यपालक संदीप कुमार

सी.ई.पी.सी. व एकमा द्वारा अवगत कराये गये समस्त समस्याओं का जल्द होगा निस्तारण- डीएम

‘‘अन्तराष्ट्रीय कालीन मेले’’ द्वारा राष्ट्रीय व अन्तराष्ट्रीय पटल पर दर्शित होगा कालीन नगरी की सभ्यता व संस्कृति-गौरांग राठी

भदोही।

कार्पेट एक्सपो मार्ट भदोही में प्रस्तावित 15 अक्टूबर से आयोजित होने वाले ‘‘अन्तराष्ट्रीय कालीन मेले’’ के आयोजन के तैयारियों के दृष्टिगत जिलाधिकारी गौरांग राठी व बीडा सीईओ श्री संदीप कुमार की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में कालीन निर्यात संवर्धन परिषद, भदोही औद्योगिक विकास प्राधिकरण (बीडा) एकमा के पदाधिकारियों द्वारा कारपेट एक्सपो मार्ट में एक्सीलेटर, कारगो लिफ्ट, टूटे शीशे की मरम्मत, प्रदर्शनी हाल में पानी टपकने, बेसमेन्ट पानी भरने, आउटर साईड से गार्डेनिंग, एक्सपोमार्ट के गेट के सामने नाली को ढ़कने, आदि समस्याओं को अविलम्ब निस्तारित करने पर बल दिया गया। जिसपर जिलाधिकारी ने निर्माण कार्यदायी संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर, विद्युत व सिविल अनुभाग को त्वरित कार्यवाही कर समस्याओं का निराकरण करने का निर्देश दिया। ‘‘अन्तराष्ट्रीय कालीन मेले’’ के आयोजन में सम्भावित खरीददारों की भीड़ को देखते हुए सदस्यों द्वारा फोरव्हीलर पार्किग व सुव्यवस्थित यातायात व कानून व्यवस्था की आवश्यकता पर बल दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि यह कालीन नगरी के लिए ऐतिहासिक व गौरवान्वित पल है जब ‘‘अन्तराष्ट्रीय कालीन मेले’’ का आयोजन यहॉ पर हो रहा है। एक वैश्विक ‘‘अन्तराष्ट्रीय कालीन मेले’’ के आयोजन के साथ-साथ यहॉ की परम्परागत कला एवं संस्कृति का भी वैश्विक प्रसार होगा। जिला प्रशासन ‘‘अन्तराष्ट्रीय कालीन मेले’’ को भव्यता के साथ सुचारू, सकुशल सम्पन्न कराने के लिए कटिबद्ध है। कालीन निर्यात संवर्धन परिषद एवं एकमा द्वारा अवगत कराये गये सभी कमियों व समस्याओं के बिन्दुओं का जल्द ही निस्तारण कर दिया जाएगा। कालीन निर्यात संवर्धन परिषद सीईओ श्री संदीप कुमार ने कहा कि अन्तराष्ट्रीय कालीन मेलें की तैयारियों क्रम में प्रभावी कदम उठाये जा रहे है और जनपद में लगने वाले इस ‘‘अन्तराष्ट्रीय कालीन मेले’’ की गूज राष्ट्रीय व अन्तराष्ट्रीय पटल पर भी दर्शित होगी।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री भानु प्रताप सिंह, अपर जिलाधिकारी श्री शैलेन्द्र कुमार मिश्र, उपायुक्त उद्योग उमेश चन्द्र वर्मा, सी ई पी सी के अध्यक्ष श्री उमर हमीद, उपाध्यक्ष श्री मुकेश कुमार गोमबर, पूर्व अध्यक्ष श्री महावीर प्रताप शर्मा, एकमा के अध्यक्ष श्री रजा खान, सी ई पी सी के प्रशासनिक समिति के सदस्य वासिफ अंसारी, सूर्यमणि तिवारी, फिरोज वजीरी , असलम महबूब, इम्तियाज अंसारी, श्री राम मौर्य, दर्पण बरनवाल, रोहित गुप्ता , अधिशाषी अभियंता बीड़ा श्री ओ पी सिंह तथा उत्तर प्रदेश निर्माण निगम से सिविल और इलेक्ट्रिक के प्रोजेक्ट मैनेजर, नगर पालिका भदोही आदि इस बैठक में सम्मिलित रहे।

‘‘निपुण भारत मिशन’’ के लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु एकदिवसीय कार्यशाला का डीएम ने किया शुभारम्भ

निपुण लक्ष्य के अन्तर्गत बुनियादी भाषा एवं गणितीय कौशलों पर जोर-जिलाधिकारी

प्रशिक्षको ने ‘आखो में चमक, खेल-खेल में ज्ञान, जादू से पढ़ाई, विज्ञान आओ-करके सीखे, पर व्यवहारिक कार्यक्रम कर बच्चों के बुनियादी समझ पर दिया जोर

भदोही।

‘निपुण भारत मिशन’’ के लक्ष्यों को प्राप्त करने हेतु खण्ड शिक्षा अधिकारी, ए आर पी, जिला समन्वयक एवं डाइट मेंटर्स की एक दिवसीय कार्यशाला का जिलाधिकारी गौरांग राठी ने शुभारम्भ किया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेन्द्र नारायण सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2022 के एक वर्ष पूर्ण होने पर मा0 प्रधानमंत्री जी ने निपुण भारत मिशन लांच किया गया। जिसमें पूर्व प्राथमिक कक्षा एवं प्राथमिक स्तर पर कक्षा 3 तक बुनियादी भाषा के कौशल एवं बुनायादी गणितीय कौशलों के विकास पर जोर दिया गया। बाल वाटिका से लेकर कक्षा 3 तक लेकर भाषा एवं गणित में निपुण लक्ष्य जारी किए गये।
जिलाधिकारी ने कहा कि छात्रों को किताबी ज्ञान के साथ-साथ नवाचार पहल अधिगम बोध, स्वचेतना, एवं स्वक्रियाशीलता विकास के क्रम में निपुण भारत मिशन लांच किया गया। जिसके अन्तर्गत बालवाटिका सहित कक्षा 3 तक भाषा व गणित के बुनियादी समझ एवं अधिगम पर जोर दिया गया। उन्होने प्रशिक्षकों द्वारा विज्ञान आओ करके सीखे, खेल खेल में ज्ञान, जादू में पढ़ाई आदि व्यवहारिक प्रयोगो व छोटे-छोट समाग्रियो द्वारा समझ विकसित करने के लिए दिखाये व बताये गये व्यवहारिक नवाचार पहल, वीडियो आदि की प्रसंसा किया।
मुख्य विकास अधिकारी भानु प्रताप सिंह द्वारा अपने वक्तव्य में शिक्षा, उसकी महत्ता और योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने पर चर्चा की गई। उन्होंने जनपद में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा चल रही योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए निपुण हेतु मिशन मोड में काम करने की अपील की गई। डायट संस्थान के प्राचार्य ने विभागीय प्रयासों और कार्यों पर प्रकाश डालते हुए रूपरेखा पर बल दिया गया। इसके पश्चात एस आर जी टीम के सदस्य विनय पाण्डेय एवं रत्नेश पाण्डेय द्वारा निपुण भारत मिशन की संकल्पना, उसके विजन तथा लक्ष्यों के बारे में सभी को अवगत कराया गया। इसके पश्चात एसआरजी श्री धीरज सिंह ने मेंटरशिप और उसके आवश्यक अवयवों पर जानकारी दी। इसके पश्चात ‘‘आंखों की चमक’’ कार्यक्रम में एसआरजी विनय एवं रत्नेश ने विज्ञान के चमत्कार विषयक विभिन्न प्रयोग और क्रियाकलाप लोगों को दिखाए जिससे सभी उपस्थित जन प्रभावित हुए। टोपिशंकर की कहानी की जिलाधिकारी महोदय एवं उच्चाधिकारियों द्वारा मुक्त कंठ प्रशंसा की गई। उसके पश्चात अगले सेशन में विकास खण्ड स्तरीय योजना बनाने में सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों और ए आर पी मशक्कत करते दिखे। रोल प्ले सेशन में सभी ने अपनी अपनी भूमिकाओं का निर्वहन बेहद संजीदगी से किया। अंत मे आगामी 31 मार्च 2023 तक जनपद को निपुण बनाने की शपथ लेते हुए कार्यशाला का अंत हुआ।

 

जनता दर्शन में विकासखंड भदोही के अजयपुर से आए फरियादी दिव्यांग जुबेश कुमार उपाध्याय की आवास प्राप्ति हेतु प्रार्थना पत्र त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित अधिकारियों को निस्तारित कर आख्या प्रेषित कर करने का निर्देश दिया।जिलाधिकारी ने बाहर गेट पर खड़ी दिव्यांग की ट्राईसाइकिल को अर्दली से जिलाधिकारी कक्ष के अंदर मंगाकर सुविधा व सम्मान के साथ भेजा। जिलाधिकारी की कार्यशैली से प्रसन्न दिव्यांग जुबेश ने जिलाधिकारी के प्रति धन्यवाद व आभार प्रकट किया।

जनता दर्शन में आए फरियादियों की समस्याओं को सुन तत्काल निस्तारण का जिलाधिकारी गौरांग राठी ने दिया निर्देश

*डीएम ने ट्राई सायकिल को जिलाधिकारी कक्ष के अंदर मंगाकर सुविधा व सम्मान के साथ दिव्यांग को भेजा*

जनता जनार्दन की सेवा हेतु समर्पित – डीएम गौरांग राठी

 भदोही।

शासन से प्राप्त निर्देशानुसार जिलाधिकारी गौरांग राठी ने आज कलेक्ट्रेट स्थित अपने कक्ष में  जनता दर्शन में आये जन सामान्य की समस्याओं/शिकायतों को गम्भीरता पूर्वक सुनकर उसका समय से निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। पदभार ग्रहण करते समय उन्होंने अपनी प्राथमिकता में जनता की सेवा को सर्वोपरि रखा था उसी साकारता के क्रम में आज उन्होने कई फरियादियों की शिकायतों का तत्काल निस्तारण किया ।फरियादियों ने जिलाधिकारी की त्वरित कार्यशैली से प्रभावित होकर धन्यवाद व आशीर्वाद दिया ।
जनता दर्शन में विकासखंड भदोही के अजयपुर से आए फरियादी दिव्यांग जुबेश कुमार उपाध्याय की आवास प्राप्ति हेतु प्रार्थना पत्र त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित अधिकारियों को निस्तारित कर आख्या प्रेषित कर करने का निर्देश दिया।जिलाधिकारी ने बाहर गेट पर खड़ी दिव्यांग की ट्राईसाइकिल को अर्दली से जिलाधिकारी कक्ष के अंदर मंगाकर सुविधा व सम्मान के साथ भेजा। जिलाधिकारी की कार्यशैली से प्रसन्न दिव्यांग जुबेश ने जिलाधिकारी के प्रति धन्यवाद व आभार प्रकट किया।

जिलाधिकारी ने जनता दर्शन में प्राप्त प्रार्थना पत्रो को संबंधित अधिकारियों को निस्तारण हेतु प्रेषण करने के निर्देश उपस्थित अधिकारियों को दिये। उन्होंने निर्देशित किया कि संबंधित अधिकारी प्राप्त शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर  करना सुनिश्चित करें, ताकि लोगों का ज्यादा से ज्यादा भला हो सके। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!