0 रविवार या अन्य अवकाश दिवस मे कार्य कराने के ऐवज मे मिले प्रतिकर अवकाश: राजनाथ तिवारी
0 शासनादेश एवं विभिन्न जनपदों के आदेश भी कराया उपलब्ध
मिर्जापुर।
![](http://www.vindhynews.com/wp-content/uploads/2022/09/IMG-20220923-WA0022-225x300.jpg)
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष राजनाथ तिवारी के नेतृत्व मे एक प्रतिनिधिमंडल ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से मुलाकात कर बीएलओ ड्यूटी मे लगे कार्मिको को शासनादेश का अनुपालन करते हुए छुट्टी के दिन मे किये गये बूथ कार्य के ऐवज मे प्रतिकर अवकाश दिए जाने की मांग की।
![](http://www.vindhynews.com/wp-content/uploads/2022/09/IMG-20220924-WA0006-221x300.jpg)
पत्रक मे उन्होने अवगत कराया है कि शासनादेश सं0 3/2-1972 दिनांक 25 जुलाई 1973 के आलोक में शिक्षकों एवं कर्मचारियों को उनके उच्चाधिकारियों द्वारा रविवार या अन्य अवकाश के दिनों में कार्यालय में कार्य करने हेतु बुलाया जाय, तो सम्बन्धित कर्मचारी को छुट्टी के एवज में अन्य कार्य दिवस में प्रतिकर अवकाश अनुमन्य है।
![।](http://www.vindhynews.com/wp-content/uploads/2022/04/IMG-20220403-WA0027-194x300.jpg)
अवगत कराया कि परिषदीय शिक्षकों/शिक्षामित्र/अनुदेशक/आगनवाडी द्वारा बी०एल०ओ०/पदाभिहित/सुपरवाइर/पल्सपोलियो/प्रशिक्षण आदि कार्यक्रम में अवकाश के दिन भी कार्य किया जाता है, किन्तु शासनादेश में प्रतिकर अवकाश दिये जाने की व्यवस्था होने के उपरान्त भी प्रतिकर अवकाश नहीं दिया जा रहा है। बताया कि प्रदेश के विभिन्न जनपदों में आदेश भी निर्गत हो गया है।
![](http://www.vindhynews.com/wp-content/uploads/2022/09/IMG-20220907-WA0063-300x132.jpg)
ऐसे मे शासनादेश के क्रम में वर्णित व्यवस्थानुसार परिषदीय शिक्षकों को प्रतिकर अवकाश सम्बन्धी आदेश निर्गत करने करता हुए प्रतिकर अवकाश निर्गत करने सम्बन्धी शासनादेश एवं विभिन्न जनपदों के बे0शि0 अधिकारियों का आदेश भी उपलब्ध कराया।
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के इस पत्रक से माना जा रहा है कि शीघ्र ही मिर्जापुर बीएसए भी प्रतिकर अवकाश के लिए आदेश जारी करेगे। पत्रक सौपने वालो मे सत्यव्रत सिंह, राकेश कुमार मौर्य आदि रहे।
![](http://www.vindhynews.com/wp-content/uploads/2022/09/IMG-20220902-WA0042-300x109.jpg)